Posted inक्रिकेट, न्यूज

“पाकिस्तान के बल्लेबाजों को देखकर….. कुलदीप यादव ने बताया क्यों पाकिस्तान के खिलाफ हर बार करते हैं बेहतर प्रदर्शन

Kuldeep Yadav Post Match
"पाकिस्तान के बल्लेबाजों को देखकर..... कुलदीप यादव ने बताया क्यों पाकिस्तान के खिलाफ हर बार करते हैं बेहतर प्रदर्शन

Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने रॉयल अंदाज में टूर्नामेंट की शुरुआत यूएई (UAE) को 9 विकेट से शिकस्त देकर किया था, इसके बाद अब टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने छक्का लगाकर भारत को 7 विकेट से पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई.

भारत की जीत के असली हीरो रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटककर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. भारतीय टीम की यूएई के खिलाफ भी बड़ी जीत में कुलदीप यादव ही हीरो बनकर उभरे थे. कुलदीप यादव को पहले मैच की तरह ही पाकिस्तान के खिलाफ भी प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब मिला.

Kuldeep Yadav ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड लेते हुए कही ये बात

भारतीय टीम की जीत में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बड़ी भूमिका रही. पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है और इस बार भी कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करके सभी को अपना दीवाना बना लिया है. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके.

मैच के बाद कुलदीप यादव को उनके इसी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया, इस अवार्ड को लेते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि

“लगातार अच्छा करना आसान है. बस अपनी रणनीति पर अमल करो. बस देखो कि कौन बल्लेबाजी कर रहा है और उसके अनुसार ही खेलता हूँ. मैंने अपनी योजनाएं बनाईं और उन्हें लागू किया. पहली गेंद हमेशा विकेट लेने वाली होती है, बस उसी मानसिकता के साथ खेलना है और विकेट लेने वाली गेंद पर सटीक निशाना लगाना है. बल्लेबाज भले ही सेट हो गया हो, लेकिन वह पहली बार मेरा सामना कर रहा है. फिर भी मुझे लगता है कि मुझे अपनी गेंदबाजी पर और काम करने की जरूरत है. कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा विविधताएं अपना लेता हूँ.”

पाकिस्तान के खिलाफ Kuldeep Yadav ने रचा इतिहास

पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टी20 फ़ॉर्मेट में कुलदीप यादव का ये 6वां प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड है, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम भी इस फ़ॉर्मेट में इतने ही प्लेयर ऑफ द मैच हैं, ऐसे में कुलदीप यादव ने अब जसप्रीत बुमराह की इस मामले में बराबरी कर ली है.

वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव के नाम इस फ़ॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दर्ज हैं, दोनों ने अब तक 16-16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है. इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 बार ये कारनामा किया था. रोहित शर्मा के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस लिस्ट पर कब्जा जमाया हुआ है, दोनों ने ये कारनामा 7-7 बार किया है. ऐसे में कुलदीप यादव एशिया कप 2025 के दौरान इन दोनों के इस रिकॉर्ड को तोड़ना जरुर चाहेंगे.

ALSO READ: IND VS PAK: “मुझे कुछ कहना है ये पहलग़ाम हमले का…’, माइक मिलते बरस पड़े Suryakumar Yadav, दुनिया के सामने खूब सुनाई खरी-खोटी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...