Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान सलमान अली आगा (Salam Ali Agha) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते. भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच को लेकर भारत में बॉयकॉट का माहौल है.
भारतीय टीम (Team India) को मजबूरी में ये मैच पाकिस्तान के साथ खेलना पड़ रहा है, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान और कोच इस मैच का पहले से ही बहिष्कार कर चुके हैं, मैच से पहले दोनों ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा नही लिया और आज तो भारतीय कप्तान ने टॉस के वक्त पाकिस्तानी कप्तान से हाथ तक मिलाना भी मुनासिब नही समझा है.
Suryakumar Yadav ने शुरू किया ‘साइलेंट प्रोटेस्ट’
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मौजूद थे. टॉस का सिक्का भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में था. सूर्यकुमार यादव ने सिक्का उछाला और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने हेड बोला, सिक्का नीचे गिरा और हेड आया. इसके बाद का नियम ये है कि दोनों देशों के कप्तान हाथ मिलाते हैं, लेकिन इस मैच में ऐसा नही हुआ. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न पाकिस्तानी कप्तान की तरफ देखा और न ही हाथ मिलाया, पाकिस्तानी कप्तान बस मुंह ताकते रह गए.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने इस चाल से साफ कर दिया है कि भारतीय टीम बस ये मजबूरी भारत सरकार के आदेश से मजबूरी में खेल रही है, नहीं तो ये मैच भारत नही खेलता, लेकिन भारतीय टीम और कप्तान ने अपनी मंशा साफ कर दिया है कि हम पाकिस्तान से कोई रिश्ता नही रखना चाहते हैं.
Coin falls in favour of Pakistan and they choose to bat first 🏏
Watch #INDvPAK LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/IU98kUSWda
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान ने क्या कुछ कहा
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले टॉस के दौरान टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्वागत किया जो इस दौरान बतौर होस्ट कमेंटेटर नजर आए. रवि शास्त्री के सामने सलमान अली आगा ने कहा कि
“हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में हम काफी उत्साहित हैं. पिच काफी स्लो दिख रही है. हम पिछले 20 दिनों से यहां पर हैं, ऐसे में हमे इस तरह के कंडीशन का ज्यादा अनुभव हो चूका है. हम पहले बल्लेबाजी करके एक बड़ा स्कोर लगाना चाहते हैं और भारत को उसके अंदर रोकना चाहते हैं.”
वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस हारने के बाद कहा कि
“हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे, ऐसे में हम इस फैसले से बेहद खुश हैं. हमने यहां पर सिर्फ 1 मैच ही खेला है, हमे विकेट अच्छी लगी और रात में बल्लेबाजी के अनुकूल दिखी. काफी ज्यादा उमस है तो रात में ओंस पड़ने की सम्भावना है. हमारी टीम में कोई बदलाव नही हुआ है, वही टीम है.”