भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आज महामुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने इसके पहले यूएई को 9 विकेट से शिकस्त दी है, तो वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ओमान की टीम को हराकर आई है. अब इन दोनों टीमों में से जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी वो एशिया कप 2025 के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच से पहले दोनों देशों के कप्तान मैदान पर आए, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस का सिक्का उछाला जो पाकिस्तान के पक्ष में गिरा और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Team India के कप्तान ने टॉस के दौरान कही ये बात
पाकिस्तान से टॉस हारने के बावजूद भी भारतीय (Team India) कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश दिखे. भारतीय कप्तान ने कहा कि
“हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे, ऐसे में हम इस फैसले से बेहद खुश हैं. हमने यहां पर सिर्फ 1 मैच ही खेला है, हमे विकेट अच्छी लगी और रात में बल्लेबाजी के अनुकूल दिखी. काफी ज्यादा उमस है तो रात में ओंस पड़ने की सम्भावना है. हमारी टीम में कोई बदलाव नही हुआ है, वही टीम है.”
वहीं पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि
“हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में हम काफी उत्साहित हैं. पिच काफी स्लो दिख रही है. हम पिछले 20 दिनों से यहां पर हैं, ऐसे में हमे इस तरह के कंडीशन का ज्यादा अनुभव हो चूका है. हम पहले बल्लेबाजी करके एक बड़ा स्कोर लगाना चाहते हैं और भारत को उसके अंदर रोकना चाहते हैं.”
भारत और पाकिस्तान मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Team India: Abhishek Sharma, Shubman Gill, Suryakumar Yadav(c), Tilak Varma, Sanju Samson(w), Shivam Dube, Hardik Pandya, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Varun Chakaravarthy.
पाकिस्तान टीम: Sahibzada Farhan, Saim Ayub, Mohammad Haris(w), Fakhar Zaman, Salman Agha(c), Hasan Nawaz, Mohammad Nawaz, Faheem Ashraf, Shaheen Afridi, Sufiyan Muqeem, Abrar Ahmed.