Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से 1 दिन पहले टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों की छुट्टी!

Team India Playing XI Pakistan
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से 1 दिन पहले टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों की छुट्टी!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम (Team India) ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 1 मैच खेला है. 10 सितंबर को इस टूर्नामेंट में भारत और यूएई (IND vs UAE) का आमना-सामना हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम (UAE Cricket Team) मात्र 57 रनों पर आलआउट हो गई.

भारतीय टीम (Team India) ने इस लक्ष्य को मात्र 4.3 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो कुलदीप यादव और शिवम दुबे रहे थे. अब भारतीय टीम का सामना 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है. ऐसे में इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

भारतीय कोच ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 किया सार्वजनिक

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले क्रिकेट जगत में काफी ज्यादा चर्चा है. भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि भारतीय टीम यहां सिर्फ जीतने आई है और वो किसी भी मैच को लेकर कोई दबाव नही ले रहे हैं. वहीं अब भारतीय टीम के कोच असिस्टेंट कोच रेयान टेन डसखाटे (Ryan Ten Doeschate) ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर बात की है.

टीम इंडिया (Team India) के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डसखाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर कहा कि

“बहुत ही मुश्किल है कि हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होने वाला है. क्योंकि पिछले मैच से ज़्यादा कुछ सीखने को नहीं मिला. विकेट के मामले में सबसे बड़ा अंतर यह था कि ये चैंपियंस ट्रॉफी से अलग था. हमारे पास बहुमुखी खिलाड़ी हैं जो परिस्थितियों के अनुसार खेल सकते हैं. हम भाग्यशाली हैं कि संजू, हार्दिक और अक्षर कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं.”

पाकिस्तान के खिलाफ बेंच पर बैठेंगे Team India के ये खिलाड़ी

भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डसखाटे के बयान से साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरने वाली है. भारतीय टीम, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठाने वाली है. वहीं रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को भी मौका नही मिलेगा.

ऐसे में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के साथ ही उतरने वाली है, उनका साथ देने के लिए मैदान में सिर्फ हार्दिक पंड्या नजर आएंगे, वहीं शिवम दुबे भी कुछ ओवर कर सकते हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के साथ मैदान में उतरने वाली है.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: विराट कोहली का भतीजा आर्यवीर अपने चाचा किंग कोहली को नहीं बल्कि 35 साल के इस खिलाड़ी को मानता है अपना आदर्श

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...