Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 से अधिकारिकतौर पर बाहर हुईं पाकिस्तान समेत दो टीमें, अब इन देशों को मिलेगा मौका

Asia Cup 2025 Pakistan
एशिया कप 2025 से अधिकारिकतौर पर बाहर हुईं पाकिस्तान समेत दो टीमें, अब इन देशों को मिलेगा मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार भारत की मेजबानी में खेला जाना है. हालांकि एशिया कप की शुरुआत से पहले ही 2 टीमें अब इस टूर्नामेंट से अधिकारिकतौर पर बाहर हो गई हैं. इन टीमों में पहला नाम पाकिस्तान का है, तो वहीं दूसरा नाम ओमान की टीम का है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) ने सुरक्षा कारणों से भारत आने से मना कर दिया था.

वहीं अब ओमान की टीम ने भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से अपना नाम वापस ले लिया है. अब इन दोनों टीमों की जगह बांग्लादेश और कजाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत इसी महीने 29 अगस्त से होने वाली है.

पाकिस्तान और ओमान ने आज ही नाम लिया वापस

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है. इसके लिए सभी टीमों को भारत आना था, भारतीय सरकार ने सभी टीमों को वीजा भी मुहैया करा दिया था. हालांकि पाकिस्तान की टीम ने आज सुबह ही अपना नाम वापस ले लिया और अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने सुरक्षा कारणों की वजह से भारत आने से मना कर दिया है. पाकिस्तान के इस कदम के बाद ओमान ने भी भारत आने से मना कर दिया है और अब इसी कारण इन दोनों टीमों को एशिया कप 2025 से बाहर होना पड़ा है और इसी वजह से बांग्लादेश और कजाकिस्तान की टीम को ड्रॉ में शामिल किया गया है.

क्रिकेट के लिए यूएई में खेला जाएगा Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगर क्रिकेट की बात करें तो ये टूर्नामेंट भी भारत की मेजबानी में ही खेला जाना था, लेकिन पाकिस्तान की टीम की वजह से इस टूर्नामेंट को भारत से बाहर यूएई में कराया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, इन टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान को शामिल किया गया है.

वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा हांगकांग की टीम को शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई और 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है.

ALSO READ: अर्जुन तेंदुलकर से 30 गुना ज्यादा संपत्ति रखती हैं उनकी मंगेतर सानिया चंदोक, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...