Sanju Samson: एशिया कप की जहाँ लगभग हर टीम का ऐलान हो चुका है. वही भारतीय टीम का ऐलान अब हो चुका है BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी से भरी हुई है. भारतीय टीम के लिए हर जगह कई खिलाड़ी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. हालाँकि कुछ खिलाड़ी के चयन ना होने पर सवाल भी उठे. इसी में टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका मिला साथ में जितेश शर्मा भी दूसरे विकल्प के लिए चुना गया है.
9 सितम्बर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को खेला जायेगा. इसमें भारत समेत 8 देशो ने हिस्सा लिया है. अब इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज S anju Samsonने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया है.
Sanju Samson नाम का आया कोहराम
बता दें, इस समय कई राज्य के अपने टी20 लीग खेले जा रहे है. जिसमे कई स्टार्स भी शामिल है. इसी तरह केरल क्रिकेट लीग 2025 खेला जा रहा है. जिसमे संजू (Sanju Samson) कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने टीम के लिए तीसरे मैच में एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ जबरदस्त कोहराम मचा दिया और तूफानी शतक जड़ दिया.
Sanju Samson ने पारी का आगाज करते हुए महज 16 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद भी बल्ले से रन निकलना जारी रहा और अगली 26 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने 41 गेंदों में शतक ठोक तूफ़ान ला दिया. और बल्ले से कोहराम मचा दिया है. उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के जड़े. बता दें, विपक्षी टीम ने 236 रन का लक्ष्य 20 ओवर में रखा था जिसे संजू की टीम ने हासिल कर मैच जीत लिया.
Sanju Samson का जगह एशिया कप में जगह होगा पक्का
बता दें, संजू सैमसन का एशिया कप में चयन हुआ उससे पहले वह टीम के लिए ओपनिंग करते थे लेकिन वही शुभमन गिल का चयन होने से उनका खेलना तय नहीं था क्योकि उपकप्तान गिल है और वह ओपनिंग करते है. इसी में संजू को प्लेइंग xi में जगह मिलना मुश्किल था इसलिए मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी की और शतक भी ठोका इससे वह अपनी जगह बना सकते है.