Posted inक्रिकेट, न्यूज

हद में रहें! भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वसीम अकरम के बदले बोल, मैच से पहले दी कड़ी चेतावनी

Wasim Akram on IND vs PAK match Asia Cup 2025
हद में रहें! भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वसीम अकरम के बदले बोल, मैच से पहले दी कड़ी चेतावनी

Wasim Akram: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मैच को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. भारत सरकार ने इस मैच को खेलने की अनुमति दे दी है. हालांकि भारत (Team India) के पूर्व क्रिकेटर इस मैच को खेलने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया क्या फैसला लेती है, आइए जानते हैं.

अब इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी इस मैच पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. वसीम अकरम ने इस मैच से पहले दोनों देशों के फैंस से खास अपील की है.

Wasim Akram ने भारत-पाकिस्तान मैच पर कही ये बात

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारत-पाकिस्तान मैच पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. वसीम अकरम ने टेलिकॉम एशिया स्पोर्ट्स से इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर कहा कि

“मुझे भरोसा है कि ये भारत बनाम पाकिस्तान के अन्य मैचों की तरह ही शानदार होगा. मुझे यकीन हैं कि दोनों टीमों के प्लेयर्स और फैंस अपनी-अपनी हद में रहेंगे.”

वहीं पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नही हैं. दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. ऐसे में इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि

“भारत बनाम पाकिस्तान मैच को दुनिया भर के अरबों लोग देखते हैं. मैं चाहता हूं कि मैच के दौरान प्लेयर्स और दर्शक अनुशासन दिखाए.”

कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले जा सकते हैं. पहला मैच इन दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. वहीं उसके 30 मिनट पहले 7 बजे इस मैच के लिए टॉस होगा.

इस मैच का लाइव प्रसारण jio नेटवर्क पर होगा, वहीं अगर आपको फ्री में ये मैच देखना है, तो इसे आप JIO HOTSTAR पर लाइव स्ट्रीम करके देख सकते हैं.

ALSO READ: गौतम गंभीर और अजित अगरकर से परेशान होकर चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...