Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया जा चूका है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ मैच से करेगी. भारतीय टीम की कमान एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है. वहीं शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह (Shubman Gill and Jasprit Bumrah) की टीम इंडिया में लंबे समय बाद इस फ़ॉर्मेट के लिए वापसी हुई है.
हालांकि क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दिया जाएगा, क्योंकि श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) और आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय माना जा रहा था, लेकिन जब टीम आई तो उनका नाम लिस्ट से बाहर था.
Shreyas Iyer और Gautam Gambhir के बीच नही है सबकुछ ठीक
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मौजूदा समय में सिर्फ वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं. भारतीय टीम में न तो वो टेस्ट और न ही टी20 फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आ रहे हैं, जबकि इस खिलाड़ी ने हर फ़ॉर्मेट में खुद को साबित किया है. श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रणजी ट्रॉफी खेली और वहां रनों का अंबार लगाया, वहीं उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और आईपीएल में भी रन बनाए, जिसके बाद उन्हें भारत का अगला फ्यूचर स्टार माना जा रहा था, लेकिन अभी भी वो टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं.
मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और गौतम गंभीर के बीच कुछ भी ठीक नहीं है, अब इन दोनों के बीच क्या चल रहा है इसके पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है. ऐसे में एशिया कप 2025 में टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर के जगह न बनाने के पीछे की असली वजह श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर के बीच ये विवाद ही है, जो कभी सामने नहीं आया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच रहेंगे श्रेयस अय्यर सभी फ़ॉर्मेट में भारत के लिए नही खेल पायेंगे और न ही उनका नाम कप्तानी की रेस में आगे बढ़ पाएगा.
श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ में खुद को किया साबित
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अभी हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिला, जहां उनकी प्लेइंग 11 में जगह पक्की नही थी, लेकिन विराट कोहली को कुछ परेशानी की वजह से पहले मैच में बाहर बैठना पड़ा और उसके बाद श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद वो पूरा टूर्नामेंट खेलते नजर आए और इस दौरान उन्होंने 243 रन बनाए. भारत के लिए इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाया.
वहीं इसके बाद आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के लिए 604 रन बनाए और पुरे आईपीएल में रन बनाने के मामले में 6वें स्थान पर रहे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 और औसत 50.33 का रहा, वहीं रणजी ट्रॉफी 2024-25 में श्रेयस अय्यर के बल्ले से 480 रन निकले. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जो टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाता है, उसमे 345 रन बनाए. इन सबके बावजूद श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में जगह नही बन पा रही है.