Posted inक्रिकेट, न्यूज

World Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्मृति मंधाना और ऋचा घोष को बड़ी जिम्मेदारी, इन 15 खिलाड़ियों को मौका!

ICC Women's World Cup 2025 BCCI Team India Harmanpreet Kaur

ICC Women’s World Cup 2025 Team India Squad: बीसीसीआई (BCCI) ने आज एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है. वहीं अब भारत में होने वाले महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथो में होगी, वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टीम इंडिया की उपकप्तान की भूमिका में दिखेंगी.

वहीं बीसीसीआई ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए विकेटकीपर की भूमिका में ऋचा घोष (Richa Ghosh) को रखा है, जो मैच फिनिशर की भूमिका में भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आती हैं. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए शेफाली वर्मा (Shefali Varma) को भारतीय टीम में जगह नही मिली है, जो बेहद चौकाने वाली खबर है, वहीं दिसंबर में अपना डेब्यू करने वाली प्रतिका रावल (Pritika Rawal) को भी विश्व कप 2025 में टीम इंडिया में जगह दी गई है.

ये 2 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए करेंगे ICC Women’s World Cup 2025 में पारी की शुरुआत

भारतीय चयनकर्ताओं ने शेफाली वर्मा को टीम इंडिया से बाहर करके सभी को चौंका दिया है. ऐसे में भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के साथ प्रतिका रावल भारत के लिए पारी की शुरुआत करती नजर आएंगी, जो टीम इंडिया में इस बड़े टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा की जगह लेंगी.

प्रतिका रावल ने अभी हाल ही में दिसंबर में भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रही. प्रतिका रावल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 54 की औसत से 703 रन बनाए हैं.

वहीं बतौर विकेटकीपर टीम में ऋचा घोष को मौका दिया गया है. इनके अलावा चयनकर्ताओं ने टीम में हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स को जगह दी है.

इन गेंदबाजों को विश्व कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह

भारतीय टीम ने विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) के लिए एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण चुना है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई  रेणुका सिंह ठाकुर करते हुए नजर आएंगी. वहीं उनका साथ देते हुए अरुंधति रेड्डी भी नजर आने वाली हैं. आईसीसी का ये टूर्नामेंट भारत में होने वाला है ऐसे में स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलेगा.

बतौर स्पिनर्स टीम में  राधा यादव और स्नेह राणा के अलावा सिर्फ 8 मैच खेलने वाली श्री चरणी को भी मौका दिया गया है. वहीं बतौर आलराउंडर टीम में दीप्ती शर्मा खेलते हुए दिखेंगी.

ICC Women’s World Cup 2025 के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा.

ALSO READ: 6 6 6 6 4 4 4… पृथ्वी शॉ ने किया धमाकेदार वापसी, डेब्यू मैच में ही खेली तूफानी पारी, चौके छक्के की लगाई झड़ी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...