भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे और उसके बाद से ही वो टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. भारतीय टीम से बाहर होने की वजह उनकी खराब फिटनेस रही है. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन और खराब होता रहा और इसी वजह से मुंबई की टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
मुंबई से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने महाराष्ट्र का रुख किया और अपने डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. पृथ्वी शॉ ने डेब्यू मैच में ही शतकीय पारी खेली है.
Prithvi Shaw ने डेब्यू मैच में ही खेली तूफानी पारी
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रहे पृथ्वी शॉ को एक समय वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन अपनी खराब आदतें और फिटनेस की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा और इसके बाद उन्हें आईपीएल से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया. पृथ्वी शॉ के साथ इतना ही नही हुआ, उनकी घरेलू टीम मुंबई ने उन्हें बाहर कर दिया.
मुंबई से बाहर होने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र की टीम में शामिल होने का फैसला किया और इस टीम के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने 140 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली, इस दौरान टीम का स्कोर 166 रनों पर 6 विकेट था, टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने कुछ खास नही कर सके.
🚨 PRITHVI SHAW SCORED 111(140) WHEN THE TEAM SCORE IS 166/6 🤯
– A Dream Debut for Maharashtra in Buchi Babu Trophy. pic.twitter.com/gw9KPhdEi3
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2025
आईपीएल में वापसी के सपने देख रहे हैं Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने खूब भरोसा जताया, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने शॉ को टीम से रिलीज करने का फैसला किया और उसके बाद आईपीएल की मिनी ऑक्शन और मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को कोई खरीददार नही मिला. ऐसे में पृथ्वी शॉ अब एक बार फिर आईपीएल में वापसी का सपना संजोए बैठे हैं.
पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में महाराष्ट्र की टीम से खेल रहे हैं और इसी टीम का हिस्सा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं और ऐसे में वो इसी तरह से महाराष्ट्र के लिए प्रदर्शन करते हैं, तो ऋतुराज गायकवाड़ उन्हें आईपीएल का टिकट दिला सकते हैं.
ALSO READ: ASIA CUP 2025 के लिए अजित आगरकर ने टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी का किया ऐलान, अभिषेक की छुट्टी