भारतीय महिला टीम (Team India) अभी हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर थी, जहां हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में वनडे और टी20 सीरीज में शिकस्त दी है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड में जाकर उन्हें शिकस्त दी है. भारतीय टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है.
इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब टीम में 2 बड़े बदलाव हुए हैं, भारतीय टीम के 2 खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है, ऐसे में दूसरे 2 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
इन 2 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से नाम लिया वापस
भारतीय टीम (Team India) को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, इस दौरे से पहले ही भारतीय टीम को 2 बड़े झटके लगे हैं. टीम की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा चोट की वजह से बाहर हो गईं हैं. भारतीय टीम में इन दोनों की जगह बीसीसीआई ने बंगाल की बल्लेबाज धारा गुज्जर, उतराखंड की ऑलराउंडर प्रेमा रावत और विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को शामिल किया है.
वहीं ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा चोटिल होने की वजह से बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रही हैं, उन्हें टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी अपडेटेड टीम का ऐलान कर दिया है और टीम में इन दोनों की जगह 3 और खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का शेड्यूल
इस दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान राधा यादव को सौंपी गई है. इस दौरे पर भारतीय ए टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं. इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी जो 7 अगस्त से शुरू होगी और 10 अगस्त को अंतिम मैच खेला जाएगा.
वहीं वनडे सीरीज की बात करें तो ये वनडे मैच 13, 15 और 17 अगस्त को खेले जाएंगे, वहीं 20 अगस्त को चार दिवसीय मैच का आयोजन किया जाएगा और इन सभी मैचों में भारतीय ए टीम की कमान राधा यादव के हाथो में ही होगी.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला ए टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु, धारा गुज्जर
वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला ए टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसबनिस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, प्रेमा रावत, यस्तिका भाटिया.
चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय महिला ए टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसबनिस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, प्रेमा रावत.