Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 4 4 4 4 4 4 6 6 6 6…वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में मचाई हाहाकार मात्र 31 गेंदों में ठोके 86 रन, 4 विकेट से जीता भारत

Vaibhav Suryavanshi 86 Runs
6 6 6 4 4 4 4 4 4 6 6 6 6...वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में मचाई हाहाकार मात्र 31 गेंदों में ठोके 86 रन, 4 विकेट से जीता भारत

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम (Team India) शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर है, जहां पहले ही टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, इसी बीच भारत की महिला टीम और इंडिया अंडर-19 की टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है.

भारत की अंडर-19 टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस दौरान इसका तीसरा मैच खेला गया, जिसे भारत ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की घातक बल्लेबाजी की बदौलत जीत लिया है. भारतीय टीम ने ये मैच 4 विकेट से अपने नाम किया है.

Vaibhav Suryavanshi ने 31 गेंदों में ठोके 86 रन

भारत-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ तीसरा यूथ वनडे मैच नॉर्थम्प्टन में बुधवार को खेला गया, जहां भारतीय टीम ने 40 ओवर के मैच को 5 ओवर पहले ही वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की घातक बल्लेबाजी की बदौलत 269 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका वैभव सूर्यवंशी की रही, जिन्होंने मात्र 20 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था.

वहीं वैभव ने मात्र 31 गेंदों में 86 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 34.3 ओवरों में ही 6 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में 20 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा, इससे पहले ये कारनामा सिर्फ ऋषभ पंत कर चुके हैं, जब 2016 में उन्होंने नेपाल के खिलाफ मात्र 18 गेंदो में अर्द्धशतक जड़ा था.

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इस दौरान 31 गेंदों में 15 गेंदे बाउंड्री पार खेली. इस दौरान वैभव ने 9 चौके और 6 छक्के लगाए, वैभव ने अपनी 86 रनों की पारी में 72 रन सिर्फ चौके और छक्के की मदद से बनाए. वहीं बाकी के 14 रन उन्होंने 16 गेंदों पर बनाए.

Vaibhav Suryavanshi को टीम इंडिया में मौका मिलना तय

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पिछले कुछ समय में अपने आप को साबित किया है. वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान आईपीएल से पहले टीम इंडिया के लिए अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी को आकर्षित किया. इसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में खरीदा. वैभव को शुरुआत में प्लेइंग 11 में मौका नही मिला.

हालांकि जब वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग 11 में जगह मिली तो उन्होंने पहली ही पारी से सभी का ध्यान खिंचा, इसके बाद उन्हें अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड भेजा गया, जहां टेस्ट में तो वो कुछ खास नही कर सके, लेकिन वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत ने लगातार 2 मैच वैभव की वजह से ही जीता है. वैभव सूर्यवंशी को जल्द ही रोहित शर्मा की जगह सिमित ओवरों के क्रिकेट में मौका मिल सकता है.

ALSO  READ: एशिया कप 2025 के लिए 7 ऑलराउंडर खिलाड़ियों का नाम आया सामने, जिसमे इन 4 को ही गंभीर देंगे मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...