Placeholder canvas

ICC T20 WC : तालिबान को दिखाया आयना, मैदान पर उतरी अफगानिस्तान टीम अफगान झंडे के साथ, रो पड़े मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मैच में सोमवार को कुछ ऐसी दृश्य सामने आई जिसे देखकर दिल पसीज गया. कट्टरपंथी तालिबान के कब्जे में अफगानिस्तान देश की टीम भी आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं. अफगानिस्तान देश की हालात की बात करें तो कट्टरपंथियों का शासन हैं और अब वहां पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा. यहां तक की देश के झंडे को प्रदर्शित करने पर भी मौत के घाट उतार दिया जाता हैं. ऐसे परिस्थियों में अफगान टीम मैदान पर जब अफगान झंडे के साथ उतरी तो कई खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाए.

राष्ट्रगान गाते वक़्त रो पड़े मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मैच में अफगानिस्तान ने अपना राष्ट्रगान गया और अपना झंडा भी लहराया. ऐसे में सभी खिलाड़ी भावुक भी हो गए. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी तो अपनी भावनाओ पर नियंत्रण भी नहीं कर पाए और रोने लोगे.

वीडियो में रोते दिखें कप्तान

https://twitter.com/MohsinAmin_/status/1452637257463128074

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: विराट कोहली की एक छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना, जानिए कहां हुई गलती

वीडियो में अफगानिस्तान खिलाड़ी काफी भावुक नजर आये. वीडियो में देखा जा सकता है राष्ट्रगान ख़त्म होते  ही कप्तान मोहम्मद नबी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाते और मैदान में रोने लगते हैं. ये पल क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी भावुक कर देने वाले था. आप इस वीडियो में देख सकते हैं मोहम्मद नबी अपनी आंसुओ को पोछते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मैं हमारे क्रिकेट हीरोज के साहस और हमारे राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति उनके समर्पण को सलाम करता हूं।’

सालेह ने तालिबान पर कसा तंज

अमरुल्लाह साहेल ने आगे लिखा, ‘खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गान गाया और पाकिस्तान समर्थित तालिबान आतंकवादी अत्याचार के खिलाफ अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तालिबान शासन की अपनी कोई आवाज नहीं है और उसके पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिसकी न कोई सीवी है और न कोई आवाज।’

ALSO READ: तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन, राशिद खान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत