भारत को अगले महीने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। पहले INDIA ‘A’ टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। INDIA ‘A’टीम को इंग्लैंड लायंस के साथ दो औपचारिक चार दिवसीय मुकाबले खेले हैं। बीसीसीआई ने सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वर को टीम की कप्तानी सौंपी हैं। है। ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को भी इस टीम में मौका दिया है। INDIA ‘A’ में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम शामिल है जिसे कुछ समय पहले ही घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन देकर चारों तरफ सुर्खियां बटोरी थी।
INDIA ‘A’टीम का हिस्सा बनाया खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरे के लिए INDIA ‘A’ टीम का चयन किया गया है। उसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले हर्ष दुबे को भी शामिल किया गया है। विदर्भ के लेफ्ट आर्म स्पिनर ने अपनी जादुई गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सीजन हर्ष दुबे के लिए काफी याद कर रहा। उन्होंने रणजी के एक सीजन में 69 विकेट लिए थे। इसी के साथ ही हर्ष 18 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए कुल 97 विकेट ले चुके हैं। ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ सिलेक्टर्स का बल्कि बीसीसीआई का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है।
INDIA ‘A’ टीम सिलेक्शन के बाद हर्ष की ख़ुशी
इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए टीम में जगह मिलने पर हर्ष ने बेहद उत्साह के साथ अपने सिलेक्शन के बाद बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि,
“ईमानदारी से कहूं तो मुझे सेलेक्शन की उम्मीद नहीं थी. मुझे पहले तो यकीन ही नहीं हुआ और इसे समझने में थोड़ा समय लगा. अपने देश की टीम होना एक अलग एहसास है और 2019 में पिछले बार अंडर-19 टीम से खेलने के बाद मुझे अब मौका मिला है. मैं इसका काफी समय से इंतजार कर रहा था। “
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियां, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे, शुभमन गिल और साई सुदर्शन (दोनों दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे)।