Placeholder canvas

IND vs WI: Virat Kohli का पसंदीदा था ये खिलाड़ी Rohit Sharma ने कप्तान बनते ही काटा Team India से पत्ता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए Team India का एलान कर दिया है। सबसे पहले 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस बार Team India में कई नए नाम शामिल किए गए हैं। साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनको अचानक लगातार नजरंदाज किया हा रहा है। 

रोहित के कप्तान बनते ही काटा इस स्पिनर का पत्ता

varun chakraborty

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोट के कारण न खेल पाने की वजह से रोहित शर्मा टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तान के तौर पर वापसी हो रही है। वह अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। साथ ही, उनके कप्तान बनते ही एक खिलाड़ी ऐसा है जो अब टीम में से गायब हो गया है। विराट कोहली की कप्तानी में इस खिलाड़ी को मौका दिया गया था। 

बात हो रही है स्पिनर Varun Chakravarthy की।  Varun Chakravarthy को Team India में जगह नही दी गई है। मिस्ट्री स्पिनर के रूप में आईपीएल में अपनी पहचान बनाने वाले Varun Chakravarthy को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी। लेकिन फिर रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद उन्हें टीम से हटा दिया गया।

नए खिलाड़ी हुए शामिल

kuldeep-bishnoi

चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव की वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं, युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को वनडे और टी-20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते दिखेंगे। रवि को हाल ही में आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टीम में शामिल किया था।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल नीलामी में ये 4 विकेटकीपर बल्लेबाज तोड़ देंगे सभी रिकॉर्ड, होंगे मालेमाल

तेज गेंदबाज आवेश खान वनडे और टी-20 दोनों में टीम इंडिया का नया चेहरा होंगे। साथ ही वनडे में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ‘कुलचा’ की वापसी हुई है। कोरोना से उबरने के बाद वाशिंगटन सुंदर भी दोनों फॉर्मेट में टीम में शामिल किए गए हैं। ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को वनडे और हर्षल पटेल को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। दीपक पहली बार नेशनल टीम में शामिल किए गए हैं।

Team India की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

ALSO READ: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान होते ही ख़त्म हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा से ज्यादा है विस्फोटक

Team India की टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।