Placeholder canvas

IND vs SL: रोहित शर्मा ने ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज के रूप में क्यों भेजा? खुद ईशान ने दिया जवाब

भारत और श्रीलंका के बीच आज कोलंबो में एशिया कप का फाइनल खेला गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की. भारत के तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और पूरी टीम सिर्फ 50 रन पर आलआउट हो गई. जवाब में बिना विकेट खोए भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया. जीत के बाद सभी बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. इस सिलसिले में ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

क्या बोले ईशान किशन

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा कि, ‘गेंदबाज आज प्वाइंट पर थे. मैं गेंदबाजों को श्रेय देना चाहूंगा. सिराज और बुमराह. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार थे, हमने टीम बैठकों में इसके बारे में बात की थी.

ईशान किशन ने बताया उन्हें किस नम्बर पर बल्लेबाजी करना पसंद है

आगे बोलते हुए ईशान किशन ने बताया कि उनको ओपनिंग करना पसंद था. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे हमेशा ओपनिंग करना पसंद है, कुल स्कोर ज्यादा नहीं था, इसलिए यह मेरी तरफ से बड़ी हां थी (जब ओपनिंग करने के लिए कहा गया). जब आपके बोर्ड पर केवल 50 रन हों तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. लेकिन कप्तान को धन्यवाद. हम अपनी भूमिकाएं जानते हैं, हम जानते हैं कि विश्व कप के लिए तैयारी कैसे करनी है. हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं और मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करूंगा.’

क्या बोले शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने कहा कि, ‘यह (मैच) पलक झपकते ही खत्म हो गया. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. बुमरा ने अच्छी शुरुआत की और सिराज का स्पैल क्या था. यह उनकी ओर से एक शानदार प्रयास था.’ आखिरी तीन विकेट हार्दिक को मिले. यह गेंदबाजों का क्लीनिकल प्रदर्शन था. गिल और ईशान ने लक्ष्य का पीछा पूरा किया. मुझे लगता है कि यह अधिक संयोजन था कि हम विश्व कप में कैसे खेलेंगे. केएल (राहुल) ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया, यह उनके लिए कैसी वापसी है. हमें लगता है कि हम एक सुलझी हुई टीम हैं, हर कोई अपना कौशल दिखाने के लिए तैयार है. मैं जब भी खेलूंगा टीम के लिए योगदान देने की कोशिश करूंगा.’

ALSO READ:फाइनल जीतते रोहित ने तिलक को थमा दी एशिया कप की ट्रॉफी, ख़ुशी से उछल पड़े तिलक वर्मा, पूरी टीम ने जमकर मनाया जश्न