TEAM INDIA SCHEDULE FOR CHAIMPIONS TROPHY 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद इन 5 टीमों से टक्कर लेगी टीम इंडिया, एक नजर में देखें 2025 के लिए भारत का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम (Team India) अभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है, इस सीरीज के पहले दोनों मैचों को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलना है.

इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल खेलना है. हालांकि उसके बाद अब जून से दिसंबर तक भारतीय टीम का शेड्यूल सामने आया है. आइए जानते हैं इस दौरान टीम इंडिया का सामना किन टीमों से हो सकता है.

19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार लगभग 8 सालों बाद हो रहा है. इससे पहले ये टूर्नामेंट इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने 180 रनों से भारत को हराकर अपने नाम किया था. अब 8 सालों बाद ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है.

भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा, फिर टीम इंडिया पाकिस्तान से खेलने वाली है और अंतिम ग्रुप मैच में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा. अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेला जायेगा.

इस साल एशिया कप का भी होना है आयोजन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन इस बार भारत (Team India) की मेजबानी में खेला जायेगा. वहीं पाकिस्तान की टीम भारत (Team India) से दूर दुबई या फिर श्रीलंका में अपने मैच खेल सकती है. पिछली बार भारतीय टीम ने एशिया कप में श्रीलंका को हराकर सीरीज अपने नाम किया था. अब 2 सालों बाद एक बार फिर एशिया कप का आयोजन होगा और ये टूर्नामेंट टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जायेगा.

एशिया कप 2025 का आयोजन अक्टूबर के महीने में होगा. भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर नही आयेंगे, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

एशिया कप 2025 के लिए Team India का शेड्यूल

फरवरी-मार्च 2025 – चैंपियंस ट्रॉफी (पाकिस्तान)

आईपीएल 2025

जून-अगस्त 2025 – बनाम इंग्लैंड – 5 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025-27) (विदेश में)

अगस्त 2025 – बनाम बांग्लादेश – 3 वनडे, 3 टी20 (विदेश में)

अक्टूबर 2025 – बनाम वेस्टइंडीज – 2 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025-27) (घर में)

अक्टूबर-नवंबर 2025 – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3 वनडे, 5 टी20 (विदेश में)

नवंबर-दिसंबर 2025 – बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20 (घर में)

ALSO READ: केएल राहुल बाहर, इस विकेटकीपर को मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 2 नए खिलाड़ी की एंट्री, बदली हुई 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित