Champions Trophy खत्म होते ही लगा बड़ा झटका, सबसे धाकड़ ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान
Champions Trophy खत्म होते ही लगा बड़ा झटका, सबसे धाकड़ ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान

Champions Trophy 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला गया. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड में भिड़ंत हुई. भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली. भारत के लिए कप्तानी कर रहे है रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और उनके कप्तानी में टीम को जीत मिली. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई खिलाड़ियों ने संन्यास लिया था जिसमें भारत रविचंद्रन अश्विन थे.

हालाँकि इस आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल के बाद कुछ खिलाड़ियों के संस्यास की खबर थी लेकिन रोहित-विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने खुद ही संन्यास से मना कर दिया है. अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Champions Trophy खत्म होते ही इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो चुका है. इस टूर्नामेंट के बाद ही बांग्लादेश के धाकड़ खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.  पिछले साल भारत के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और संन्यास का एलन कर दिया था. लेकिन अब महमूदुल्लाह ने क्रिकेट के हर फोर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह बांग्लादेश के लिए हर फोर्मेट खेल चुके है. वह चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश टीम चयन तो हुआ लेकिन खेले नहीं.  और अब जब बांग्लादेश का सेंट्रल कांट्रेक्ट का ऐलान होना था तब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया.

महमूदुल्लाह ने संन्यास पर दिया बयान, बताया वजह

उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा कि, “मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है. मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही मेरे कोच और मेंटर के रूप में लगातार सपोर्ट करते रहे. मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं”

ALSO READ:अबरार अहमद ने भारतीय सेना के साथ की गंदी हरकत तो खौल उठा वरुण चक्रवर्ती का खून, दिया करारा जवाब सदमे में पाकिस्तान