Placeholder canvas

ज्ञान की बातें: ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है कि आने वाला है प्रलय

देश के ज्यादातर युवा कॉम्पिटेटिव एग्जाम (Competitive Exam) की तैयारी करते हैं और किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम (Competitive Exam) की तैयारी करने के लिए जनरल नॉलेज के होना बहुत जरूरी है। जनरल नॉलेज और करंट अफेयर की जानकारी हर किसी को होनी चाहिए। तभी कोई कॉम्पिटेटिव एग्जाम (Competitive Exam) लेवल के परीक्षा को पास कर सकता हैं।

आज हम आपके लिए अपने इस लेख में एसएससी, बैंकिंग, रेलवे वाले कॉम्पिटेटिव एक्जाम (Competitive Exam) के परीक्षा के दौरान पूछे जाने वाले कुछ सवाल हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो आज आइए जानते हैं उन सवाल और उनके जवाब के बारे में —

सवाल 1 – भारत में सबसे ज्यादा ताले का उत्पादन कहां होता है?
जवाब 1 – पूरे भारत में सबसे ज्यादा ताले अलीगढ़ में बनाए जाते हैं।

सवाल 2 – आखिर किस देश का प्रत्येक नागरिक सैनिक है?
जवाब 2 – इजराइल का हर एक नागरिक एक सैनिक के समान है।

सवाल 3 – भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब – भारत में अब तक कुल 3 बार नोटबंदी हो चुकी है।

सवाल 4 – सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
जवाब 4 – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

सवाल 5 – किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब 5 – फिलीपींस में वहां के एक नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है।

सवाल 6 – ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है?
जवाब 6 – दरअसल, मछली ही वो जीव है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है।

ALSO READ: ज्ञान की बातें: TRAIN में सफर करने से पहले जान लीजिए TTE और TC में अंतर, बेहद काम आएगी ये जानकारी