Placeholder canvas

“जब भी माइक पकड़ता हूं रिंकु सिंह के बारे में बोलना पड़ता है”, 1 रन से हार के बाद रिंकु के बारे में क्या बोल गए नितीश राणा 

श्रेयस अय्यर के चोट लगने के बाद केकेआर की टीम मैनेजमेंट नए कप्तान के रूप में नीतीश राणा का चुना था. नीतीश के पास कप्तानी का कोई खास अनुभव नही था लेकिन उन्होंने इस आईपीएल में टीम की शानदार अगुवाई की है.

हालांकि आज कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ सुपरजायंट्स से एक रन से हार गई और प्लेऑफ से बाहर हो गई लेकिन टीम ने एक अच्छा खेल दिखाया है. टीम के सबसे बड़े हीरो रिंकु सिंह रहे है. रिंकु सिंह पर नितीश राणाने क्या कहा है, आइए पढ़ते हैं.

क्या कहा नितीश राणा ने

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि,

‘परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन इस सीजन से बहुत सारी सकारात्मक चीजें लेने के लिए और साथ ही बहुत सुधार करने के लिए है. अगले सीजन में और मजबूत होकर वापसी करूंगा. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग में शीर्ष 4 में प्रतिस्पर्धा करने और समाप्त करने के लिए आपको तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता है. मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि हमारे पास शीर्ष चार में क्वालीफाई करने की क्षमता थी और हम गलतियों पर काम करेंगे और अगले सत्र में बेहतर वापसी करेंगे.’

रिंकु सिंह पर क्या बोले नितीश राणा

प्रजेंटेशन में जब नितीश राणा से रिंकु सिंह के बारे में पूछा गया तब उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मैं जब भी माइक पकड़ता हूं तब रिंकु की ही बात होती है. वह कहते है कि, ‘ऐसा लगता है कि सभी 14 मैचों में मैंने रिंकू के बारे में बात की है. मैं व्यक्तिगत रूप से उसके (रिंकू) लिए बहुत खुश हूं और मेरे पास वास्तव में उसके बारे में बताने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि पूरी दुनिया ने देखा है कि वह क्रिकेट के मैदान पर क्या कर सकता है.’

आप से बता दें कि आज के मुकाबले में भी रिंकु सिंह ने शानदार पारी खेली और अपने टीम को जीत दिलाने के लिए जान लगा दी. रिंकु ने 33 गेंदो में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली.

ALSO READ:डेविड वार्नर ने बताया क्यों दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज ईशांत शर्मा को नहीं दिया गया CSK के खिलाफ मौका