Placeholder canvas

डेविड वार्नर ने बताया क्यों दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज ईशांत शर्मा को नहीं दिया गया CSK के खिलाफ मौका

by Nihal Mishra
david warner post match

आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को यह मैच जीतना जरूरी है. इस मैच में भी महेंद्र सिंह धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आइए दोनों कप्तानों के टाॅस स्टेटमेंट को पढ़कर उनके अप्रोच को समझने की कोशिश करते हैं.

महेन्द्र सिंह धोनी ने बताया पहले बल्लेबाजी की वजह

एमएस धोनी ने कहा कि,

‘हम बैटिंग करेंगे. हम पहले गेम से ही गेम जीतने की कोशिश कर रहे हैं. हम एक ही एकादश खेल रहे हैं, यह एक संतुलित एकादश है और हमें ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. दिन का खेल, पिच भी धीमी हो जाएगी, क्योंकि मैच आगे बढ़ेगा, यही कारण है कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. इस तरह के टूर्नामेंट में, हमारे पास अच्छे और बुरे खेल होंगे, हर खेल से सीखने की जरूरत है और मैं चाहता हूं कि टीम के युवा खिलाड़ी सीखें.’

डेविड वॉर्नर ने बताया क्यों बाहर हैं ईशांत शर्मा

डेविड वार्नर ने टाॅस के वक्त बोलते हुए कहा कि,

‘यह निरंतरता के बारे में है, हम घरेलू परिस्थितियों में स्थिर नहीं हुए हैं, लेकिन आज एक और मौका है. मैच-अप काम करता है. ललित यादव की टीम में जगह बनी है, सकारिया भी खेलेंगे. ईशांत आउट हुए हैं धर्मशाला में जीत के बाद हमें यहां नए सिरे से शुरुआत करनी होगी.’

ऐसी है प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, यश ढुल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिच नार्जे

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा

ALSO READ: WTC Final के बाद टीम इंडिया को जून में खेलनी है ये सीरीज, विराट- रोहित रहेंगे बाहर, यहां देखें आईपीएल बाद का पूरा शेड्यूल

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00