Gautam Gambhir on Team India
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने किया साफ 5 महीने में पूरी तरह से बदल जाएगी टीम इंडिया, इन 4 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी!

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) खेलनी थी. अब इस सीरीज के 5 मैच हो चुके हैं. भारतीय टीम को इस सीरीज में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को 10 सालों बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

इसी के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने का सपना अधुरा रह गया. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, सिर्फ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ही एकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जिसने व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था. जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में 32 विकेट झटके थे, वहीं इस सीरीज में बाकी सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे.

गौतम गंभीर ने दिया संकेत पूरी तरह से बदलेगी Team India

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया (Team India) के कोच बने हैं, टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया में 10 सालों बाद उनकी कोचिंग में सीरीज गंवानी पड़ी तो उनसे टीम इंडिया में होने वाले बदलाव के बारे में पूछा गया तो गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि

“अभी टीम में बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, अगले 5 महीने में कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है.”

गौतम गंभीर के इस बयान के बाद साफ है कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) बड़े बदलाव से गुजरने वाली है. टीम इंडिया से कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों की छुट्टी होने वाली है. वहीं इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में बड़े बदलाव होने वाले हैं. टीम इंडिया से विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की छुट्टी हो सकती है.

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब

भारतीय टीम (Team India) के आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उनसे आग्रह किया कि एक बार फिर वो टीम इंडिया का कोच बनें, लेकिन राहुल द्रविड़ ने परिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस पद पर बने रहने से इनकार कर दिया, जिसके बाद से गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाया गया.

हालांकि जब से गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है, टीम इंडिया को पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं इसके बाद 12 सालों में भारतीय टीम को पहली बार घर में टेस्ट सीरीज में 0-3 से शिकस्त खानी पड़ी, वहीं 10 सालों बाद भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी है.

ALSO READ: IPL 2025 में Royal Challengers Bengaluru के नए कप्तान का नाम फाइनल, विराट का कटा पत्ता, रन मशीन बल्लेबाज बनेगा नया कप्तान