Placeholder canvas

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज के लिए बदला मैच की टाइमिंग, जानिये कितने बजे से कब और कहां देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया का फ्री लाइव

17 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे में मौजूद नही रहेंगे उनकी जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी करते दिखेंगे.

रोहित किसी परिवारिक कारण से पहला मैच नही खेलेंगे तथा वह दूसरे वनडे से टीम का हिस्सा होंगे. आइए इस लेख में आपको एकदिवसीय सीरीज का सारा शेड्यूल बताते हैं.

कहां और कब होगा मौच

एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 1:30 बजे शुरू होगा वही टाॅस इससे आधे घंटे पहले यानी 1:00 होगा. सीरीज का दूसरे मैच विशाखापट्टनम में 19 मार्च को खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा. आप से बता दें कि सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

ALSO READ:मुरली विजय ने बताया कैसे खराब फॉर्म से बाहर निकल सकते हैं केएल राहुल, शुभमन गिल को लेकर कही ये बात

कहां देख सकेंगे मैच

अगर आपके पास टेलीविजन सेट है तो आप सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते है. स्टार स्पोर्ट्स ने पूरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे का राइट खरीद लिया है. अगर आपको किसी डिजिटल वेबसाइट पर मैच देखना है तो मैच स्टार स्पोर्ट्स के पार्टनर हाॅटस्टार पर भी स्ट्रीम होगा जहां आप इसका लुफ्त उठा सकते हैं.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैंपा.

ALSO READ:तीन महीने पहले अगर दिखें ये लक्षण तो समझ जाइए आपके फेफड़े हो रहे हैं खराब, बिना देर किए डॉक्टर से करें संपर्क