Posted inक्रिकेट, न्यूज

अगर मैंने दूसरे महीने में धोखा दिया तो 4.5 साल….युजवेंद्र चहल ने धनश्री के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बताई तलाक की असली वजह

yuzvendra chahal on dhanashree Verma
अगर मैंने दूसरे महीने में धोखा दिया तो 4.5 साल....युजवेंद्र चहल ने धनश्री के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बताई तलाक की असली वजह

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का जब से तलाक हुआ है, तब से वो चर्चा में हैं. तलाक के समय धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से 4.5 करोड़ रूपये बतौर एलिमनी लिया था. कोर्ट से निकलते हुए युजवेंद्र चहल ने एक टीशर्ट पहना हुआ था, जिस पर लिखा था “Be Your Own Sugar Daddy”. भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी ने न कुछ बोलते हुए भी धनश्री वर्मा के बारे में बहुत कुछ बोल दिया था.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर अभी हाल ही में राइज एंड फॉल शो में धनश्री वर्मा ने कुछ ऐसा कहा, जिससे शो की TRP काफी बढ़ गई थी. इस शो में धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर शादी के 2 महीने बाद ही धोखा देने का आरोप लगाया था.

Yuzvendra Chahal ने अब धनश्री वर्मा के आरोपों का दिया जवाब

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कहा कि

“हमारी शादी 4.5 साल की थी. अगर दो महीने में धोखा हुआ होता, तो कौन यह रिश्ता चला पाता? मैं पहले भी बोल चुका हूं कि मैं पास्ट से निकल चुका हूं. हालांकि, अभी भी कई लोग उसी चीज को पकड़कर बैठे हुए हैं. अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है. वह यह सब करना जारी रखेंगे. मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं और ना ही मुझे इस बात से कोई फर्क पड़ रहा है.”

युजवेंद्र चहल ने इस दौरान आगे कहा कि

“मैं इस चैप्टर को भूला चुका हूं. कोई कुछ भी कह देता है और सोशल मीडिया पर चल जाता है. 100 बातें चलती हैं, लेकिन सच एक ही है. जो लोग मेरे लिए मैटर करते हैं उन्हें सारी बात अच्छे से पता है. मेरे लिए यह चैप्टर बंद हो चुका है. मैं इस बारे में दोबारा बात नहीं करना चाहता हूं. मैं अपनी लाइफ और गेम पर फोकस करना चाहता हूं.”

2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Yuzvendra Chahal

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब टीम इंडिया में खेलते नजर नहीं आते हैं. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अंतिम मैच 2 साल पहले 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसके बाद युजवेंद्र चहल को न तो वनडे और न ही टी20 में खेलने को मौका मिला. अब युजवेंद्र चहल की जगह टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती खेलते हुए नजर आते हैं.

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैच खेले हैं और 121 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. वहीं 80 टी20 मैचों में युजवेंद्र चहल ने 96 विकेट अपने नाम किए हैं.

ALSO READ: IPL 2026 से पहले महेंद्र सिंह धोनी छोड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स का साथ? मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आए माही

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...