भारत को 2 विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी आलटाइम इलेवन चुनी है. युवराज सिंह ने अपने आल टाइम इलेवन में सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. इसके अलावा उन्होंने भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को टीम में जगह नहीं दी है.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भरमार है. युवराज सिंह ने अपनी टीम में 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह दी है. वहीं उन्होंने अपने द्वारा चुनी हुई टीम में खुद को बतौर 12वां खिलाड़ी शामिल किया है.
Yuvraj Singh ने बतौर ओपनर इन खिलाड़ियों को दी जगह
युवराज सिंह ने अपनी टीम में बतौर ओपनर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे रिकी पोंटिंग को जगह दी है. वहीं नंबर 3 पर युवराज ने रोहित शर्मा को इस टीम में शामिल किया है, तो नंबर 4 पर विराट कोहली को अपनी टीम में जगह दिया है.
युवराज सिंह ने नंबर 5 पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को शामिल किया है, तो नंबर 6 पर उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी शामिल किया है. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट को भी शामिल किया है.
युवराज सिंह ने अपनी टीम में 4 गेंदबाजों को शामिल किया है, जिसमे 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज हैं. बतौर स्पिनर उन्होंने अपनी टीम में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को जगह दी है, तो दूसरे स्पिनर के रूप में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न को शामिल किया है. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम के साथ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को जगह दिया है.
वहीं बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में उन्होंने खुद को अपनी टीम में रखा है, लेकिन भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने अपनी टीम में कोई जगह नहीं दिया है.
Yuvraj Singh की ऑल टाइम बेस्ट 11
सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ.
12वां खिलाड़ी: युवराज सिंह