yuvraj singh
yuvraj singh

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर दुखो का पहाड़ टूट गया है. भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी इस समय बेहद ही दुखी है. इसके पीछे का कारण है कि भारत के इस पूर्व आलराउंडर ने एक ऐसे इंसान को खो दिया है, जिसने उन्हें हमेशा ही सतमार्ग का रास्ता दिखाया है.

युवराज सिंह बेहद दुखी हैं और इसी को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपना दुःख शेयर किया है. युवराज सिंह ने इस दौरान अपने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमे वो अपने पति, अपनी माँ और उस खास शख्स के साथ नजर आ रहे हैं.

इस खास शख्स के निधन से दुखी हैं Yuvraj Singh

भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपने गुरू बाबा राम सिंह जी के निधन से बेहद दुखी हैं. युवराज सिंह ने उनके साथ अपने परिवार की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपना दुःख बयाँ किया है.

युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,

“कल, मैंने अपने जीवन के एक सम्मानिय आदमी को खो दिया- मेरे पूज्यनीय बाबा राम सिंह को खो दिया. वह मेरे मार्गदर्शक थे, मेरे मेंटर और मेरे पिता तुल्य थे. उनकी मौजूदगी मेरे लिए सही दिशा दिखाने वाली थी. मेरे बुरे समय में उन्होंने मुझे वो रास्ता दिखाया जो मैं खुद से नहीं खोज पाता. उनकी समझदारी मेरे लिए रास्ता थी और उनकी विनम्रता मुझे बताती थी कि दुनिया में अभी भी अच्छाई है. मेरी जिंदगी का वो हिस्सा चला गया, जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता. वह मेरे पीछे वो यादें छोड़ गए, जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा.”

Yuvraj Singh की बदौलत ही भारत ने जीते 2 विश्व कप

युवराज सिंह भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं. युवराज सिंह की बदौलत ही भारतीय टीम ने 2-2 विश्व कप अपने नाम किया है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत को पहले टी20 विश्व कप 2007 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान उनका स्टुअर्ट ब्रॉड को 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड आज भी विश्व रिकॉर्ड है.

वहीं दूसरी बार कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी मैदान पर खून की उल्टी करते हुए इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत को 28 साल बाद आईसीसी विश्व कप 2011 का विजेता बनाया था.

ALSO READ: विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन टी20 विश्वकप को नहीं दे रहे तरजीह! रोहित अधूरी टीम के साथ रवाना, विराट ने मांगी छुट्टी