Yograj Singh: भारतीय टीम (Team India) की कोचिंग जब से गौतम गंभीर को मिली है, टीम इंडिया टेस्ट फ़ॉर्मेट में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टेस्ट की कोचिंग से हटाने की मांग चल रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस किसी और को टेस्ट कोच बनाने की मांग कर रहे हैं और अब योगराज सिंह (Yograj Singh) ने एक नाम सुझाया है.
योगराज सिंह ने बीसीसीआई (BCCI) को एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सुझाया है, जो भारत को 2 बार विश्व कप जीता चूका है. योगराज सिंह ने बीसीसीआई को इस खिलाड़ी को भारत का अगला कोच बनाने का सुझाव दिया है.
Yograj Singh ने इस खिलाड़ी को कोच बनाने की उठाई मांग
योगराज सिंह (Yograj Singh) ने रवीश बिष्ट के चैनल पर बात करते हुए बीसीसीआई से एक ऐसी डिमांड रखी है, जिस पर चर्चा तेज हो गई है. योगराज सिंह ने भारत को 2 बार विश्व कप जीताने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अगला भारतीय कोच बनाने की मांग की है. योगराज सिंह ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि वो युवराज सिंह को टीम इंडिया के कोचिंग सेटअप में शामिल करने की मांग की है.
भारतीय टीम के कोचिंग में फिलहाल 3 बड़े पोस्ट हैं, जिसमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड, टीम इंडिया के हेड कोच और इंडिया ए और अंडर-19 के कोच की भूमिका है. इसमें भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर हैं, जबकि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड वीवीएस लक्ष्मण हैं, जबकि अंडर-19 के कोच सुनील जोशी हैं.
युवराज सिंह तैयार कर रहे हैं भारत का भविष्य
युवराज सिंह ने कोविड के समय से ही भारत के भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है. पहले उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को कोचिंग देना शुरू किया. शुभमन गिल इस समय भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं, जबकि अभिषेक शर्मा टी20 के सबसे घातक बल्लेबाज हैं और कई बार वो युवराज सिंह को अपनी सफलता का श्रेय दे चुके हैं.
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के बाद अब युवराज सिंह 2 और युवा खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या को ट्रेनिंग दे रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय भारत का प्रतिनिधित्व इंडिया ए में कर रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
