Yashasvi Jaiswal to Mitchell Starc

Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले 2 दिन का खेल खेला जा चूका है. पहले दिन टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए, तो जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को मात्र 104 रनों पर समेट दिया. वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना चुकी है और 218 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है.

टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 90 और केएल राहुल (KL Rahul) 60 रन बनाकर मैदान पर डंटे हुए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की बेइज्जती कर दी. दोनों के बीच की गर्मागर्मी की बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. आइए जानते हैं दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.

Yashasvi Jaiswal ने Mitchell Starc को किया स्लेज

भारत ने आज दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटकाते हुए 104 रनों पर पूरी टीम को पहली पारी में समेट दिया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत किया. इन दोनों बल्लेबाजों ने आज पुरे दिन बल्लेबाजी की, लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इन्हें आउट नही कर सका.

इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम दोनों के साथ लगातार स्लेजिंग कर रहे थे, इसके बाद यशस्वी ने मिचेल स्टार्क की ऐसी बेइज्जती किया कि वो यशस्वी जायसवाल से आँख तक नही मिला सके. मिचेल स्टार्क, यशस्वी जायसवाल को गेंदबाजी कर रहे थे, इस दौरान मिचेल स्टार्क ने यशस्वी को एक शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डाली, जिसे यशस्वी ने अच्छे से डिफेंड किया.

हालांकि मिचेल स्टार्क इससे यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को डराना चाहते थे और उन्हें घुरने लगे, जिसके बाद यशस्वी ने मिचेल स्टार्क से कहा कि “तुम स्लो हो…” मतलब तुम बहुत धीमी गेंदबाजी कर रहे हो, जिसे सुनकर मिचेल स्टार्क शर्मिंदा हुए और यशस्वी से आँख तक नही मिला सके और दूसरी गेंद डालने के लिए चले गये.

Yashasvi Jaiswal ने जानबूझकर मिचेल स्टार्क को छेड़ा

मिचेल स्टार्क मौजूदा समय में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. मिचेल स्टार्क की सटीक यॉर्कर बेहद खतरनाक होती है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए खेलना मुश्किल होता है और वो बीच-बीच में यॉर्कर और बाउंसर डालकर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को डराते रहते हैं, जब उन्होंने यशस्वी के साथ भी यही किया तो यशस्वी ने उन्हें सबक सिखा दिया और जानबूझकर उन्हें छेड़ा, जिससे वो अपनी लाइन और लेंथ भूल जाएं.

भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना चुकी है और पहली पारी की लीड की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर दूसरी पारी में अब तक 218 रनों की लीड हासिल कर ली है. अब अगर भारतीय टीम कल पुरे दिन बल्लेबाजी करने में सफल रही तो चौथे और पांचवे दिन इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 रनों का आंकड़ा पार करना आसान नही होने वाला है.

ALSO READ: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने कैसे पलटा खेल? हर्षित राणा ने किया खुलासा, कहा ये विदेशी कर रहा टीम इंडिया की मदद