Posted inक्रिकेट, न्यूज

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी ने शतक लगते बदला सुर, रोहित को नजरअंदाज किया, सरेआम इस खिलाड़ी को दिया शतक का श्रेय,

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी ने शतक लगते बदला सुर, रोहित को नजरअंदाज किया, सरेआम इस खिलाड़ी को दिया शतक का श्रेय,
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी ने शतक लगते बदला सुर, रोहित को नजरअंदाज किया, सरेआम इस खिलाड़ी को दिया शतक का श्रेय,

Yashasvi Jaiswal: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने सीरीज जीत लिया. दरअसल, भारतीय टीम को वनडे सीरीज से पहले कप्तान के रूप में बड़ा झटका लगा था और गिल बाहर हो गये थे उनकी जगह लेने के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) तैयार हो गए उनको मौका मिला. लेकिन वह पहले 2 मैच में मौका भुना नहीं पाए और बड़ा स्कोर करने में असफल रहे. लेकिन आखिरी मैच में उनका बल्ला चल. शुरुआत तेज नहीं रही लेकिन यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) ने आज मन बनाकर आये थे और वही किया. रोहित शर्मा के साथ जबरदस्त साझेदारी कर धीमी शुरुआत के बावजूद नाबाद शतक ठोका. यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को जीत के बाद उनको प्लेयर ऑफ़ मैच चुना गया है.

Yashasvi Jaiswal ने बताया क्यों शुरुआत में खेली धीमी पारी

जब उनसे यह पुछा गया कि अपना पहला वनडे शतक लगाने पर कितना बड़ा बोझ उतर गया? तो उन्होंने कहा कि,

हाँ, बिल्कुल. मुझे बहुत मज़ा आया. मैं सचमुच आभारी और धन्य हूँ. (रोहित के साथ बल्लेबाजी करते हुए उनकी बातचीत पर) हम इस बारे में काफ़ी बातचीत कर रहे हैं कि हम कैसे खेल सकते हैं, कैसे लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं और किस गति से खेल सकते हैं. इसलिए, मैं समझने की कोशिश कर रहा हूँ. पिछले दो मैचों में मुझे शुरुआत मिली थी, लेकिन मैं उसे भुना नहीं पाया. इसलिए, हम इस पर चर्चा कर रहे हैं कि हम इसे कैसे भुना सकते हैं और इस पारी को कैसे संतुलित कर सकते हैं. मैं बस यही सोच रहा था कि मैं पारी को कैसे संतुलित कर सकता हूँ. इसलिए, कभी-कभी मुझे आक्रामक होना पड़ता है और कभी-कभी मैं सोचता हूँ, ठीक है, शायद मैं एक रन ले लूँगा या मैं खेल खत्म कर दूँगा. तो, यही मेरी योजना थी और यह काफी अच्छी थी.

Yashasvi Jaiswal ने इन्हें दिया अपने शतक का श्रेय

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रोहित शर्मा के शुरुआत की  लकिन जब शतक पूरा हुआ तो कोहली भी थे उन्होंने इस शतक के लिए कोहली को खुल कर श्रेय दिया और कई सवाल का जवाब दिए. उन्होंने कहा कि,

जब यशस्वी से पूछा गया कि उन्हें आज अपनी आक्रामकता बल्लेबाजी पर काबू रखना पड़ा? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि,

“मुझे अपने विचारों पर नियंत्रण रखना होगा कि मैं कहाँ खेल सकता हूँ, कौन सा शॉट खेल सकता हूँ और मैं जितना हो सके उतना गहरा खेल सकता हूँ. और यह ध्यान में रखते हुए कि अगर ज़रूरत पड़ी, तो मुझे गेंदबाज़ों पर निशाना साधना होगा।

(विराट के साथ बल्लेबाजी के बारे में) विराट पाजी, आते ही ढेर सारे शॉट खेलने लगे और हम बातें भी करते रहे. वह मुझे छोटे-छोटे लक्ष्य देते रहे जिन पर मुझे ध्यान केंद्रित करना था. तो, इससे मुझे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में भी मदद मिल रही थी. इसलिए, मुझे इसमें बहुत मज़ा आया.

ALSO READ:4 विकेट लेने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने विराट कोहली के लिए कही ऐसी बात जीत लिया 140 करोड़ भारतीयों का दिल

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...