yashasvi jaiswal controversial out
स्निकोमीटर चलाने वाली कंपनी के मालिक ने कहा नॉट आउट थे यशस्वी, ऑस्ट्रेलिया और अंपायर की मिलीभगत से दिया गया आउट?

Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की जीत के साथ खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम को 184 रनों के विशाल अंतर से हराया. हालांकि इस मैच के दौरान जीतना चर्चा ऑस्ट्रेलिया के जीतने की नही रही उससे ज्यादा चर्चा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आउट होने की रही.

अब इस मामले पर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में स्निको को संभाल रही कंपनी की तरफ से बयान आया है, कंपनी के मालिक ने कहा कि जब गेंद यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) के पास से गुजरी तो कोई भी स्पाइक नही था.

कंपनी के अनुसार क्या नॉट आउट थे Yashasvi Jaiswal?

चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी में जब पैट कमिंस की गेंद को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने खेला तो गेंद उनके पास से निकली और सीधे विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपील किया और मैदान अंपायर जोएल विल्सन ने उन्हें नॉट आउट दिया था, लेकिन थर्ड अंपायर शरफुदौला ने कई रिप्ले देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला दिया.

ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स वेबसाइट कोड स्पोर्ट्स ने स्निको को चलाने वाली कंपनी BBG Sports के वारेन ब्रेनन से इसको लेकर बात की तो उन्होंने जो कुछ कहा वो बेहद हैरान करने वाला है. ब्रेनन ने कोड स्पोर्ट्स से कहा,

‘वह ग्लांस शॉट था जहां पर कोई आवाज नहीं आई इसलिए स्निको में केवल आसपास के माहौल का शोर ही दर्ज हुआ. मैंने ऑडियो डायरेक्टर से बात की थी और उन्होंने कहा कि कोई आवाज नहीं थी. हो सकता है कि केवल हॉटस्पॉट से ही इस मामले का हल निकल पाता.’

रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने भी दिया इस पर बयान

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के विवादित तरीके से आउट होने पर रोहित शर्मा और पैट कमिंस दोनों ने चुप्पी तोड़ी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर कहा कि

‘मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला जाए क्योंकि तकनीक ने कुछ भी नहीं दिखाया लेकिन आंखों से ऐसा लग रहा था गेंद उसे छूकर निकली है. मुझे नहीं पता कि अंपायर तकनीक का उपयोग कैसे करना चाहते हैं, लेकिन पूरी निष्पक्षता से मुझे लगता है कि उन्होंने गेंद को छुआ था. यह उस तकनीक के बारे में है जिसके बारे में हम सभी जानते हैं कि वह 100 प्रतिशत नहीं है.’

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि

‘यह साफ लग रहा था कि उसने गेंद को हिट किया है. हमने आवाज सुनी और गेंद की दिशा में बदलाव भी देखा. इसलिए यह पूरी तरह से साफ था कि उसने गेंद को हिट किया. हमने जैसे ही रिव्यू लिया आप देख सकते हैं कि उसने अपना सिर झुका दिया था. यह दिखाता था कि कि उसने गेंद को हिट किया है. आप स्क्रीन पर भी देख सकते थे कि उसने गेंद को हिट किया है.’

ALSO READ: IND vs AUS: “यह बिल्कुल स्पष्ट था कि उन्होंने…”यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद आउट पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्प्पी, बताया आउट थे या नॉटआउट