Yashasvi Jaiswal run Out Virat Kohli blunder
IND vs AUS: रनआउट होने के बाद विराट कोहली पर भड़के यशस्वी जायसवाल, पवेलियन लौटते समय सुनाई खरीखरी, देखते रहे विराट, देखें वीडियो

Yashasvi Jaiswal angry over Virat Kohli: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है, वहीं भारतीय टीम (Team India) पहली पारी में ही संघर्ष करते हुए नजर आ रही है. भारतीय टीम ने दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए हैं.

चौथे टेस्ट मैच के दुसरे दिन के अंतिम सेशन में मैदान पर बड़ा ड्रामा देखने को मिला, जब भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रनआउट हो गये, क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने रन लेने से साफ मना कर दिया और दोनों बल्लेबाज एक साथ नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंच गये.

रन आउट होकर पवेलियन लौटते समय Virat Kohli पर गुस्सा दिखे Yashasvi Jaiswal

भारतीय टीम (Team India) के 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन 41वें ओवर की अंतिम गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने शॉट खेला और 1 रन के लिए कॉल किया, विराट कोहली थोड़ी दूर दौड़े और फिर भागकर अपनी क्रीज पर वापस लौट आए.

वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी दौड़कर तब तक नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच चुके थे और उधर पैट कमिंस ने गेंद को एलेक्स कैरी को थ्रो किया. कैरी ने बिना कोई गलती किए गेंद लेकर दौड़े और जाकर स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी, जिसके साथ ही भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के रूप में 153 रनों पर 1 विकेट और गंवा दिया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल 118 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाकर आउट हुए.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आउट होने के बाद विराट कोहली भी सिर्फ 7 गेंदों बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे एकेक्स कैरी को कैच थमाकर पवेलियन चलते बने. हालांकि जब यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) पवेलियन लौट रहे थे, तो उन्होंने विराट कोहली को गुस्से में कुछ कहा, जिसे विराट कोहली ने अपनी गलती मानते हुए हंस कर टाल दिया..

पहली पारी के आधार पर हार के करीब पहुंच चुकी है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआती 3 बल्लेबाजों के अर्द्धशतक एवं कप्तान पैट कमिंस के 49 और स्टीव स्मिथ के 140 रनों की बदौलत पहली पारी में 474 रन बनाने में सफल रही. भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह को 4 विकेट मिले, तो वहीं आकाश दीप ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके आलावा रविंद्र जडेजा ने 3 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट झटका, जबकि मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी के विकेट का खाता खाली रह गया.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम अपने शुरुआती 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी है और मात्र अभी 159 रन ही बना सकी है. भारतीय टीम दुसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया से 315 रन पीछे चल रही है, वहीं आकाश दीप का विकेट भी गिर चुका है.

ALSO READ: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुसरे दिन अचानक काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम, वजह आई सामने