Yashasvi Jaiswal: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, इस सीरीज को भारतीय टीम (Team India) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 2-1 से सीरीज जीत हासिल की है. वहीं भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी शानदार शतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत भारत ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल किया. वहीं ऋतुराज का शतक हार में आया था.
भारतीय टीम में इन दोनों को श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल (Shreyas Iyer and Shubman Gill) की जगह मौका दिया गया था. ऐसे में सवाल ये है कि इन दोनों की वापसी के बाद क्या ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल (Ruturaj Gaikwad and Yashasvi Jaiswal) को मौका मिलेगा?
कोच गौतम गंभीर ने की Yashasvi Jaiswal और ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ़
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ़ की और उन्हें भारत का भविष्य बताया है. गौतम गंभीर ने कहा कि
“ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी पोजिशन से हटकर बल्लेबाजी की. वो काफी शानदार प्लेयर हैं. हम उन्हें मौका देना चाहते थे, क्योंकि वो इंडिया A के लिए खेलते हुए शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने दोनों हाथों से मौके का फायदा उठाया और उस समय हम दबाव में थे. उस तरह से शतक जड़ना क्वालिटी दिखाता है. यशस्वी जायसवाल को हमने टेस्ट क्रिकेट में देखा है कि उनके पास कितनी क्वालिटी है. सफेद गेंद के क्रिकेट में अभी सिर्फ उनकी शुरुआत है. उम्मीद है कि उनका भविष्य अच्छा रहेगा और कुछ ऐसी ही ऋतुराज के लिए भी उम्मीद है.”
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ये भी कहा कि जैसे ही शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर वापसी करेंगे उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर कर दिया जाएगा. गौतम गंभीर ने कहा कि
“हम उन्हें जब हो सके मौके देने की कोशिश करते हैं, क्योंकि हमें वर्ल्ड कप के लिए लगभग 20-25 खिलाड़ियों की जरूरत है. जब भी हमें चांस दिखता है, हम नए प्लेयर्स को मौका देते हैं. हालांकि, जब कप्तान और उपकप्तान वापस आ जाएंगे, तो वो ही शुरुआत करेंगे. गायकवाड़ और जायसवाल को जब भी मौका मिले, उन्हें तैयार रहना चाहिए.”
Yashasvi Jaiswal और ऋतुराज गायकवाड़ का कैसा रहा है प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को काफी लंबे समय बाद वनडे सीरीज में मौका दिया गया था. यशस्वी जायसवाल ने इससे पहले सिर्फ 1 वनडे मैच खेला था. हालांकि जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ यशस्वी जायसवाल को मौका मिला तो पहले 2 मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही थी, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने शतक ठोका. यशस्वी जायसवाल ने 3 वनडे मैचों में 78 की औसत से 156 रन बनाए हैं.
वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो उन्होंने ओपनर होने के बावजूद नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने दो पारियों में 56.60 के औसत से 113 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है.
