Zaheer Khan bumrah
भारत को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह से भी घातक और सटीक डालता है यॉर्कर

जहीर खान (Zaheer Khan) भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा नाम जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. भारत (Team India) को आईसीसी विश्व कप 2011 (ICC World Cup 2011) जीताने में जहीर खान ने अहम भूमिका निभाई थी. जहीर खान (Zaheer Khan) का नाम भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल है. साल 2015 में इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया.

जहीर खान (Zaheer Khan) ने जब से संन्यास का ऐलान किया टीम इंडिया उनके जैसे गेंदबाज की तलाश में थी. भारतीय टीम को एक ऐसा गेंदबाज चाहिए था, जो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी कर सके और टीम में वो भूमिका निभा सके जो जहीर खान निभाया करते थे. हालांकि अब लगभग भारत की ये खोज पूरी होते हुए नजर आ रही है.

भारत को मिला Zaheer Khan जैसा घातक गेंदबाज

भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता जहीर खान (Zaheer Khan) ने भारत की 9 साल से चली आ रही इस खोज को लगभग पूरा कर लिया है. अब भारतीय टीम को एक ऐसा गेंदबाज मिल चूका है, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है. इसके साथ ही वो अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजो में खौफ पैदा कर सकता है.

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी है गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए आईपीएल खेलने वाले यश दयाल (Yash Dayal). अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में उन्हें जगह दिया गया है. हालांकि उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा या नही ये बेहद दिलचस्प सवाल है.

Yash Dayal बना सकते हैं तीनो फ़ॉर्मेट में जगह

यश दयाल को जब रिंकू सिंह ने आईपीएल में 5 गेंदों पर 5 छक्के मारे थे, तो ऐसा लग रहा था कि अब इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो गया है, लेकिन यश दयाल ने अपने गेंदबाजी में सुधार किया और एक बार फिर मैदान पर वापसी की. आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए उनका प्रदर्शन बेहद शानदार था.

यश दयाल बेहद सटीक लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनमे जसप्रीत बुमराह जैसी यॉर्कर डालने की काबिलियत है. इसके साथ ही मोहम्मद शमी जैसी स्पीड और सटीक लाइन लेंथ है. भविष्य में ये भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के गेंदबाजी लाइन अप की एक मजबूत कड़ी बन सकता है.

हालांकि ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम की जर्सी में वो दबाव में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. अगर ये खिलाड़ी दबाव में अपने आप को शांत रखने में कामयाब रहा, तो भविष्य में बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकता है.

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी30 मैचों के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू तो भुवनेश्वर कुमार की वापसी!