22 नवंबर 2024 से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के नाम से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) चक्र के तहत खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) के लिए ये सीरीज लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस दौरे के लिए एक मजबूत टीम के साथ जाएगी.
2014 के बाद से भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया में अजेय रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को उसी के देश में 2018-19 और 2020-21 दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम किया है.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तरह घातक हुआ ये युवा भारतीय गेंदबाज
ईरानी कप के मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए मुकेश कुमार ने अपने कातिलाना गेंदबाजी से मुंबई के नाको में दम कर रखा है. मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदों का मुंबई के बल्लेबाजों के पास कोई विकल्प नही दिख रहा है. मुकेश कुमार भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं.
मुकेश कुमार ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गये ईरानी कप में धमाल मचा दिया. बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार बंगाल के लिए खेलते हैं, लेकिन ईरानी कप में ऋतुराज की कप्तानी में ये खिलाड़ी रेस्ट ऑफ इंडिया का हिस्सा है और इस दौरान उन्होंने मुंबई के पृथ्वी शॉ (4), आयुष महात्रे (19), हार्दिक तमोरे (0), शम्स मुलानी (5) और एम जुनेद खान (0) सहित 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.
मुकेश कुमार जब मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनकी गेंदों का मुंबई के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नजर नही आ रहा था. मुकेश कुमार की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तरह पैनापन देखने को मिल रहा था.
मुकेश कुमार का कैसा रहा है अब तक करियर
मुकेश कुमार भारत के लिए सभी फ़ॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. मुकेश कुमार ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 3.78 की इकॉनमी और 25.57 के औसत से मुकेश कुमार ने 7 विकेट झटके हैं.
वहीं वनडे में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 6 मैच की 6 पारियों में 5.56 की इकॉनमी और 43.40 के औसत से 5 विकेट झटके हैं. इसके साथ मुकेश कुमार ने 17 टी20 मैचों की 17 पारियों में 9.01 की इकॉनमी और 24.35 के औसत से 20 विकेट झटके हैं.
मुकेश कुमार के शानदार प्रदर्शन के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलना तय है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 8:00 बजे, पर्थ
दूसरा टेस्ट मैच – 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड
तीसरा टेस्ट मैच – 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:30 बजे, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट मैच – 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:30 बजे, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट मैच – 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:30 बजे, सिडनी