WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25) के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम (Team India) ने जीता तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 10 विकेट से अपने नाम किया है. अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है. जहां पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है.
वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब इस मैच में ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई है और यहाँ से ऑस्ट्रेलियाई टीम या तो जीत सकती है या फिर मैच ड्रा हो सकता है. वहीं बारिश का प्रभाव भी इस मैच पर होगा. तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम 3 दिन बारिश होने की पूरी सम्भावना है. बारिश की वजह से ये मैच ड्रा हो सकता है.
तीसरे टेस्ट के अंतिम 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के अंतिम 3 दिन पर नजर डालें, तो मौसम विभाग के अनुसार तीसरे दिन गाबा में 69 प्रतिशत बारिश होने की सम्भावना है, तो वहीं चौथे दिन बारिश की सम्भावना सबसे ज्यादा है, चौथे दिन 84 प्रतिशत बारिश की सम्भावना है. वहीं 5वें और अंतिम दिन 56 प्रतिशत से ज्यादा बारिश होने की सम्भावना है. कुल मिलाकर गाबा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ने की पूरी सम्भावना है. हालांकि अगर बारिश की वजह से मैच ड्रा हुआ या रद्द हुआ तो टीम इंडिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) की राह मुश्किल हो जायेगा.
WTC Final: ड्रा पर खत्म हुआ मैच तो भारतीय टीम पर क्या असर पड़ेगा?
बारिश की वजह से अगर तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होता है, तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) पर तो कोई प्रभाव नही पड़ेगा. हालांकि भारतीय टीम का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी. भारतीय टीम का तीसरा टेस्ट मैच अगर ड्रा हो जाता है, तो उसे बाकी के दोनों मैचों में जीत हासिल करना होगा इसके साथ ही दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने पर ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 58.89 ही रहेगा, जबकि भारत का 55.88 रहेगा. अगर भारतीय टीम बाकी के तीनो मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो टीम इंडिया बिना किसी टीम के परिणाम पर निर्भर रहे बिना फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह पक्की कर लेगा.
🚨 INDIA’S WTC FINAL SCENARIO 🇮🇳
Win BGT 4-1 or 3-1 – India qualifies.
Win BGT 3-2 – India qualifies if SL beat Aus in one of two Tests.
What you think about Gabba match ?#indvsausTestseries pic.twitter.com/gvgQ8t1hf9— Avni✨ (@iloveuimvkohli) December 14, 2024
भारतीय टीम ने जीता तीसरा टेस्ट मैच तो ऑस्ट्रेलिया के लिए खड़ी हो जाएगी मुसीबत
भारतीय टीम ने अगर तीसरा टेस्ट मैच गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत लिया तो भारतीय टीम इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगी और टीम इंडिया गाबा टेस्ट मैच जीतते ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 56.67 के जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता गाबा टेस्ट तो क्या होगा?
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरा टेस्ट मैच भी जीत लेती है, तो ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी साउथ अफ्रीका के पीसीटी के बराबर हो जायेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर रहेगी. वहीं भारतीय टीम लगभग फाइनल (WTC Final) की रेस से बाहर हो जाएगी.