WTC Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने 30 रनों के मामूली अंतर से हराया, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम ने भारत को 408 रनों से हराया है.
इन दोनों मैचों में भारतीय टीम (Team India) एकतरफा मुकाबले में हारी है. इस हार से भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (WTC Points Table) में बहुत नुकसान हुआ है.
गुवाहाटी टेस्ट के बाद WTC Points Table में बड़ा उथल पुथल
गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के 408 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अब तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है, वहीं भारतीय टीम अब चौथे से 5वें स्थान पर आ गई है. इस टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका की टीम दूसरे और पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर थीं. जहां श्रीलंका की टीम को नुकसान हुआ है, वहीं पाकिस्तान की टीम को फायदा हुआ है.
गुवाहाटी में हार के बाद टीम इंडिया इस चक्र में अब तक खेले गए 9 मैचों के बाद 4 मैच में जीत और 4 मैचों में हार एवं 1 मैच में ड्रा के साथ 48 पॉइंट्स और 48.15 के पीसीटी के साथ नंबर 5 पर खिसक गई है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को लगातार 2 मैचों में जीत का फायदा हुआ है.
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस चक्र में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमे से 1 में सिर्फ टीम को हार मिली है, जबकि पिछले 3 मैचों में साउथ अफ्रीका की टीम ने लगातार जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका की टीम 36 पॉइंट्स और 75 के पीसीटी के साथ नंबर 2 पर मौजूद है.
WTC Points Table के टॉप 5 में इन टीमों को जगह
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 मैचों में जीत के साथ 48 पॉइंट्स और 100 पीसीटी के साथ नंबर 1 पर है. वहीं श्रीलंका की टीम सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेलकर नंबर 3 पर मौजूद है. श्रीलंका ने अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेला है और इसमें सिर्फ 1 मैच जीती है और 1 मैच ड्रा रहा है.
वहीं साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 2 और भारत की टीम नंबर 5 पर है, जबकि चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है. पाकिस्तान की टीम भी 2 मैच खेली है, जिसमे से 1 में उसे जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम 12 पॉइंट्स और 50 पीसीटी के साथ नंबर 4 पर है. वहीं इस हार के बाद अब भारतीय टीम पाकिस्तान से भी नीचे चली गई है.
