Posted inक्रिकेट, न्यूज

WTC Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से भारतीय टीम को हुआ बड़ा नुकसान, इन 3 टीमों का टूटा WTC फाइनल खेलने का सपना

WTC Points Table WI Team India
WTC Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से भारतीय टीम को हुआ बड़ा नुकसान, इन 3 टीमों का टूटा WTC फाइनल खेलने का सपना

WTC Points Table: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (WI vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसका पहला मैच ड्रा रहा, वहीं दूसरे और तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने जीत हासिल की और सीरीज पर 2-0 से जीत हासिल की. बे ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद न्यूजीलैंड की टीम की जीत ने भारतीय टीम (Team India) की मुसीबत बढ़ा दी है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में न्यूजीलैंड की लगातार 2 जीत के बाद पोजीशन और मजबूत हो गई है, वहीं न्यूजीलैंड की इस जीत से भारतीय टीम को काफी बड़ा नुकसान हुआ है.

WTC Points Table के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का है कब्जा

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने बड़ी छलांग लगाई है और तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है, कीवी टीम ने अब तक इस चक्र में कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमे से 1 मैच ड्रा हुआ है, जबकि 2 मैचों में जीत हासिल की है.

न्यूजीलैंड की टीम अब 28 पॉइंट्स और 77.78 के पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है,वहीं पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 100 का है और उसके 60 पॉइंट्स हैं.

WTC Points Table में न्यूजीलैंड की टीम से भारत को हुआ नुकसान

न्यूजीलैंड की टीम की जीत के बाद भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ गई है. अगर वेस्टइंडीज की टीम ये मैच जीतने में सफल रहती तो भारतीय टीम को इसका फायदा होता. न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अब वेस्टइंडीज का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त के बाद फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) की बात करें तो नंबर 3 पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है, वहीं नंबर 4 पर श्रीलंका की टीम मौजूद है. नंबर 5 पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है, जबकि नंबर 6 पर भारतीय टीम मौजूद है. भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 फाइनल की रेस मुश्किल हो गई है.

ALSO READ: हार के बाद भी मोहसिन नकवी को उसकी औकात दिखा गए आयुष म्हात्रे, रनरअप चेक लेने से कर दिया इनकार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...