Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया की एक और जीत ने बिगाड़ा WTC Final का समीकरण, भारत की हालत हुई खस्ता, इस नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

WTC Points Table 2025-27 Team India
ऑस्ट्रेलिया की एक और जीत ने बिगाड़ा WTC Final का समीकरण, भारत की हालत हुई खस्ता, इस नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

WTC Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) में ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) अभी तक 1 भी मैच नही हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को 3 मैचों में हराया, वहीं अब इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) को लगातार 2 मैचों में शिकस्त दे चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की लगातार जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) में उसकी स्थिति बेहद मजबूत हो गई है.

वहीं भारत और इंग्लैंड की स्थिति इस चक्र में बेहद खराब दिख रही है. इन दोनों टीमों को लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के बाद WTC Final में बाकी टीमों की क्या स्थिति है आइए जानते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत किया WTC Points Table में अपनी जगह

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 में अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल किया है. इन 5 मैचों में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 60 पॉइंट्स और 100 पीसीटी के साथ नंबर 1 पर मौजूद है. वहीं नंबर 2 पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है.

साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के बाद 36 पॉइंट्स और 75 पीसीटी के साथ नंबर 2 पर मौजूद है. साउथ अफ्रीका ने 4 मैचों में 1 में पाकिस्तान को हराया जबकि 1 में शिकस्त का सामना किया. वहीं भारत के सामने साउथ अफ्रीका ने सभी 2 मैचों में जीत हासिल की.

भारत और इंग्लैंड से आगे हैं पाकिस्तान और श्रीलंका

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) चक्र में नंबर 3 पर श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) है, श्रीलंका ने इस दौरान 1 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच ड्रा रहा है. श्रीलंका की टीम इसके साथ 16 पॉइंट्स और 66.67 पीसीटी के साथ नंबर 3 पर मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) अब तक सिर्फ 2 मैच खेली है, जिसमे 1 में उसे जीत मिली और 1 में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान की टीम 12 पॉइंट्स और 50 पीसीटी के साथ नंबर 4 पर मौजूद है. वहीं भारतीय टीम (Team India) नंबर 5 पर मौजूद है, भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) चक्र में सबसे ज्यादा 9 मैच खेले हैं, इस दौरान भारतीय टीम को 4 मैचों में जीत तो 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. भारतीय टीम के इस समय 52 पॉइंट्स और 48.15 पीसीटी के साथ नंबर 5 पर मौजूद है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 चक्र में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) 6वें नंबर पर मौजूद है. इस टीम ने 1 मैच खेला है और वो ड्रा पर खत्म हो गया है. वहीं इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) लगातार 2 हार के बाद 7वें स्थान पर खिसक गई है. इंग्लैंड की टीम ने इस चक्र में अब तक 7 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि 1 मैच ड्रा रहा है. वहीं 4 मैचों में इंग्लैंड की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड की टीम के पास 26 पॉइंट्स और 30.95 के पीसीटी के साथ टीम नंबर 7 पर है.

ALSO READ: स्मृति मंधाना ने तोड़ी शादी तो सामने आए पलाश मुच्छल ने पुरे विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘ये सब मुझे जान…..

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...