Posted inक्रिकेट, न्यूज

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड की जीत ने बिगाड़ा भारत के WTC Final का समीकरण, फाइनल से बाहर हुई ये टीम

WTC Points Table 2025-27 WI vs NZ Shubman Gill
WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड की जीत ने बिगाड़ा भारत के WTC Final का समीकरण, फाइनल से बाहर हुई ये टीम

WTC Points Table 2025-27: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (WI vs NZ) की टीम के बीच दूसरा मैच खेला गया, पहला मैच ड्रा पर खत्म हुआ था, लेकिन दूसरे मैच को न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है. न्यूजीलैंड की टीम की इस जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

न्यूजीलैंड की जीत का सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय टीम को हुआ है और भारतीय टीम (Team India) अब 5वें स्थान से 6वें स्थान पर खिसक गई है. न्यूजीलैंड की जीत के बाद जानिए अब WTC पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में क्या बदलाव हुआ है, आइए देखते हैं.

पहला मैच जीतते ही नंबर 3 पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए, इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी.

इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 128 रन बनाए और 56 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड की टीम को दिया, जिसे कीवी टीम ने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया. इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में नंबर 3 पर पहुंच गई है. कीवी टीम के पास 2 मैचों में 1 जीत और 1 ड्रा के बाद 16 पॉइंट्स और 66.67 के पीसीट के साथ टीम तीसरे स्थान पर है.

वहीं श्रीलंका की टीम भी 2 मैचों में 1 जीत और 1 ड्रा के बाद 16 पॉइंट्स और 66.67 के पीसीटी के साथ नंबर 4 पर है, दोनों टीमें के उपर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 मैचों में 5 जीत और 60 पॉइंट्स एवं 100 पीसीटी के साथ नंबर 1 पर है.

वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ 36 पॉइंट्स और 75 के पीसीटी के साथ नंबर 2 पर मौजूद है. साउथ अफ्रीका की टीम ने 2 मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था.

WTC Points Table 2025-27 में बाकी टीमों का स्थान

स्थान टीम  मैच  जीते  हारे  ड्रॉ  काटे गए अंक  अंक  जीत प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 5 5 0 0 0 60 100.00
2 दक्षिण अफ्रीका 4 3 1 0 0 36 75.00
3 न्यूज़ीलैंड 2 1 0 1 0 16 66.67
4 श्रीलंका 2 1 0 1 0 16 66.67
5 पाकिस्तान 2 1 1 0 0 12 50.00
6 भारत 9 4 4 1 0 52 48.15
7 इंग्लैंड 7 2 4 1 2 26 30.95
8 बांग्लादेश 2 0 1 1 0 4 16.67
9 वेस्ट इंडीज़ 7 0 6 1 0 4 4.76

भारत और वेस्टइंडीज दोनों की हालत खराब

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में नंबर 5 पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है, जिसके पास 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के बाद 12 पॉइंट्स और 50 का पीसीटी है. इसके साथ ही नंबर 6 पर भारतीय टीम मौजूद है, जिसने अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान भारत को 4 मैचों में जीत तो 4 में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. भारतीय टीम के पास 52 पॉइंट्स और 48.15 का पीसीटी है.

वहीं वेस्टइंडीज टीम को इस हार का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और टीम 9वें स्थान पर खिसक गई है. वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा रहा है, वेस्टइंडीज टीम के पास सिर्फ 4 अंक है और टीम का पीसीटी सिर्फ 4.76 का है और अब ये टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

ALSO READ: 8 चौके 14 छक्के वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ मैदान पर मचाई तबाही, सिर्फ 22 गेंदों में ठोक दिए 116 रन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...