Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंग्लैंड की जीत से WTC Points Table में भारत को हुआ बड़ा फायदा, बेन स्टोक्स की टीम ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

WTC Points Table 2025-27 Team India BCCI
इंग्लैंड की जीत से WTC Points Table में भारत को हुआ बड़ा फायदा, बेन स्टोक्स की टीम ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

WTC Points Table 2025-27: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC WTC 2025-27) के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही थी, इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) 4 मैचों में शिकस्त खा चुकी थी, लेकिन अंतिम मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का घमंड तोड़ा है. इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक हर मैच में जीत हासिल कर रही थी.

ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 6 मैचों के बाद 100 का था, लेकिन अंतिम एशेज में इंग्लैंड की टीम ने पलटवार किया है. इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम मैच में 4 विकेट से हराकर क्लीन स्वीप होने से अपने आप को बचाया है.

इंग्लैंड से मिली हार से ऑस्ट्रेलिया को WTC Points Table में हुआ नुकसान

इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज के अंतिम मैच में 4 विकेट से शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस हार के बाद 7 मैचों में 6 जीत और 1 हार के बाद 72 पॉइंट्स और 85.17 के पीसीटी के साथ नंबर 1 पर मौजूद है, लेकिन उसके 15 पीसीटी इस हार की वजह से कम हो गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसके 3 मैचों में 2 जीत और 1 ड्रा के साथ 28 पॉइंट्स और 78.78 के पीसीटी के साथ मौजूद है.

तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है, जिसके 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ 36 पॉइंट्स और 75 का पीसीटी है. नंबर 4 पर श्रीलंका की टीम मौजूद है, श्रीलंका की टीम का पीसीटी 2 मैचों में 1 जीत और 1 ड्रा के साथ 66.67 का है. वहीं नंबर 5 पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है, जो 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के बाद 50 के पीसीटी के साथ भारत से उपर नंबर 5 पर है.

इंग्लैंड की जीत से भारत को WTC Final में होगा फायदा

इंग्लैंड की जीत से भारतीय टीम के स्थान में तो कोई बदलाव नही हुआ, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की हार के वजह से भारतीय टीम के WTC फाइनल खेलने की सम्भावना बढ़ गई है. भारतीय टीम अब 9 मैचों 4 जीत और 4 हार एवं 1 ड्रा की वजह से टीम इंडिया 52 पॉइंट्स और 48.15 के पीसीटी के साथ नंबर 6 पर मौजूद है.

वहीं इंग्लैंड की टीम की जीत के वजह से अब इंग्लैंड की टीम नंबर 7 पर मौजूद है. इंग्लैंड की टीम 9 मैचों में 3 जीत और 1 ड्रा एवं 5 हार के बाद 38 पॉइंट्स और 35.19 के पीसीटी के साथ नंबर 7 पर है. वहीं बांग्लादेश की टीम नंबर 8 और वेस्टइंडीज की टीम नंबर 9 पर मौजूद है.

WTC Points Table 2025-27

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ कटौती पॉइंट पॉइंट प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 7 6 1 0 0 72 85.71
2 न्यूजीलैंड 3 2 0 1 0 28 77.78
3 साउथ अफ्रीका 4 3 1 0 0 36 75.00
4 श्रीलंका 2 1 0 1 0 16 66.67
5 पाकिस्तान 2 1 1 0 0 12 50.00
6 भारत 9 4 4 1 0 52 48.15
7 इंग्लैंड 9 3 5 1 2 38 35.19
8 बांग्लादेश 2 0 1 1 0 4 16.67
9 वेस्टइंडीज 8 0 7 1 0 4 4.17

ALSO READ: BCCI ने किया नजरअंदाज, अब भारतीय टीम के इस विरोधी टीम के हेड कोच बनेंगे रवि शास्त्री, टीम के खिलाड़ी ने कही ये बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...