Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बिगाड़ा WTC Points Table का समीकरण, भारत की स्थिति हुई और खराब, अब टॉप 2 पर इन टीमों का कब्जा

WTC Points Table 2025-27 australia england
ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बिगाड़ा WTC Points Table का समीकरण, भारत की स्थिति हुई और खराब, अब टॉप 2 पर इन टीमों का कब्जा

WTC Points Table 2025-27: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज सीरीज के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम ने 8 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया और मिचेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में बड़ा बदलाव हुआ है. इंग्लैंड की टीम के अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के फाइनल (WTC 2025-27 Final) में पहुंचने की उम्मीद भी अब कम हो गई है.

WTC Points Table में अब कैसी है टीमों की स्थिति

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अब नंबर 4 पर मजबूती से खड़ी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस चक्र में अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत के बाद 48 पॉइंट्स और 100 पीसीटी के साथ नंबर 1 पर खड़ी है.

वहीं साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 2 पर खड़ी है. साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं, इस दौरान अफ्रीका की टीम को 1 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैचों में जीत मिली है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम 24 पॉइंट्स और 66.67 के पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है.

भारत और इंग्लैंड की स्थिति है बेहद खराब

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में श्रीलंका की टीम नंबर 3 पर है, श्रीलंका की टीम ने 2 मैच खेले हैं, जिसमे 1 मैच में उन्हें जीत मिली है, जबकि 1 मैच ड्रा रहा है. श्रीलंका की टीम 16 पॉइंट्स और 66.67 के पीसीटी के साथ नंबर 3 पर मौजूद है.

अब बात अगर भारतीय टीम की करें तो भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा के साथ खत्म हुआ है. भारतीय टीम 52 पॉइंट्स और 54.17 के पीसीटी के साथ नंबर 4 पर खड़ी है.

वहीं पाकिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में नंबर 5 पर खड़ी है, पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम 12 पॉइंट्स और 50 पीसीटी के साथ नंबर 5 पर है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम 6वें स्थान पर आ गई है. इंग्लैंड की टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, और इन 6 मैचों में से 2 जीत 3 हार एवं 1 ड्रा के साथ 6वें स्थान पर है. इंग्लैंड की टीम 26 पॉइंट्स और 36.11 पीसीटी के साथ 6वें स्थान पर है.

ALSO READ: T20 World Cup 2026 के लिए 4 ग्रुप में बंटी 20 टीमें, भारत के ग्रुप में इन 5 टीमों को जगह, डेथ ऑफ ग्रुप में फंसी ये टीमें

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...