WTC Final: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, पहले टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा (Teamba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने भारतीय टीम (Team India) को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही दूसरा टेस्ट मैच भी अपने घर में ही खेलना है, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मैच गुवाहटी में खेला जाएगा.
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के सामने मिली शिकस्त का सीधा नुकसान WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ है, जहां टीम इंडिया अब चौथे स्थान पर खिसक गई है. हालांकि भारतीय टीम अभी भी WTC Final में जगह बना सकती है.
भारतीय टीम को अभी खेलने हैं 10 टेस्ट मैच
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के सामने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद अभी 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. इसमें 1 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी में खेला जाएगा. वहीं 2 मैच श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. श्रीलंका की पिचें स्पिन फ्रेंडली होंगी, ऐसे में भारतीय टीम को जल्द से जल्द अपने स्पिन की ताकत को मजबूत करना होगा.
वहीं बाकि 2 मैच न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेला जाना है, जहां की कंडीशन भारत के लिए मुश्किल होने वाला है. हालांकि भारतीय टीम तेज पिचों पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को शिकस्त दे चुकी है. उसके बाद बाकी के5 मैच भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अपनी ही मेजबानी में खेला जाना है.
WTC Final में अभी भी टीम इंडिया बना सकती है जगह
WTC Final खेलने के लिए टीम इंडिया को अपना जीत प्रतिशत 64 से 68 प्रतिशत रखना होगा. एक मैच जीतने पर 12 पॉइंट्स मिलते हैं, जबकि ड्रा कराने पर 6 पॉइंट्स मिलते हैं और हारने पर कोई अंक नही मिलता है. मौजूदा समय में भारतीय टीम के WTC 2025-27 चक्र पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने इस चक्र में अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमे 4 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा रहा है.
भारतीय टीम इस समय 52 अंक और 54.17 की पीसीटी के साथ चौथे नंबर पर है, अब अगर टीम इंडिया बाकी के बचे 10 मैचों में से 6 मैच जीतने में सफल रही और 3 मैच ड्रा कराती है, जबकि 1 मैच हारती है, तो टीम इंडिया आसानी से WTC Final में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
