WTC FINAL IND vs SL

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैस-वैसे ही फाइनल का रोमांच और बढ़ता जा रहा है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस अब काफी दिलचस्प हो चुकी है. इस रेस से न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) समेत कुल 6 टीमें पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं. एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम (Team India) के लिए फाइनल की राह बेहद कठिन हो चुकी है. हालांकि अभी भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है.

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ अभी 3 मैच और खेलने हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम अगर ये सीरीज हार भी जाती है, तो भी टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेल सकती है. आइए जानते हैं क्या समीकरण बन रहा है.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मदद की टीम इंडिया को जरूरत

भारतीय टीम 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अगर भारतीय टीम 2-3 से ये सीरीज गंवा देती है, तो ऐसे में टीम इंडिया का पीसीटी 53.51 रह जायेगा. भारतीय टीम 1 मैच तो जीत चुकी है, अब बाकी बचे 3 मैचों में से 1 जीतती है और 2 हारती है, तो भी 53.51 पीसीटी रहेगी.

ऐसे में भारतीय टीम को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मदद की जरूरत होगी. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका को उसके घर में 1-1 से सीरीज बराबरी पर रखती है, तो श्रीलंका की टीम बाहर हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया टीम टॉप पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा भारत को अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के मदद की भी जरूरत होगी.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, अगर साउथ अफ्रीका की टीम को पाकिस्तान की टीम उसके घर में दोनों मैचों में शिकस्त देती है, तो साउथ अफ्रीका की टीम जो मौजूदा समय में टॉप पर है, उसका पीसीटी 52.78 रह जायेगा. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 3 पर पहुंच जाएगी तो भारतीय टीम नंबर 2 के साथ फाइनल (WTC Final) में पहुंच जाएगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है WTC FINAL

भारतीय टीम अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे तीनो मैच जीत लेती है, तो टीम इंडिया बिनी किसी टीम के मदद के फाइनल में जगह बना लेगी. हालांकि अगर भारतीय टीम 2 मैचों में हारती है और 1 मैच जीत जाती है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे पर 2 मैचों की सीरीज में से कम से कम 1 मैच जीतना होगा.

अगर ऐसा होता है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेल सकती हैं. भारतीय टीम को सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के जीत की दुआ करनी होगी.

ALSO READ: IND vs AUS: बुमराह कप्तान, शमी की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी 3 मैचों के लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव