Posted inक्रिकेट, न्यूज

WPL 2026 के लिए सभी टीमों ने जारी की अपनी रिटेंशन लिस्ट, MI, RCB और UP ने लिया चौकाने वाला फैसला

WPL 2026 ALL Teams Retantion List
WPL 2026 के लिए सभी टीमों ने जारी की अपनी रिटेंशन लिस्ट, MI, RCB और UP ने लिया चौकाने वाला फैसला

WPL 2026 Retention List: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन (WPL 2026 Mega Auction) से ठीक पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है, WPL 2026 की रिटेंशन लिस्ट ने सभी को हैरान किया है. भारत (Team India) को विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाली हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा अपनी टीम के साथ बनी हुई हैं, वहीं आलराउंडर दीप्ती शर्मा को उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और मेग लैनिंग के अलावा न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर को उनकी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया है.

क्या हैं WPL 2026 में रिटेंशन के नियम

महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित हो सकता है. WPL 2026 के लिए सभी टीमें अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमे 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं, वहीं कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसे 1 अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करना अनिवार्य है. इसके साथ ही जिन टीमों ने 5 से कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं, तो उनके पास उतने RTM के विकल्प मौजूद होंगे.

उदाहरण के तौर पर अगर किसी फ्रेंचाइजी ने 3 खिलाड़ी रिटेन किए तो उसके पास 2 RTM उपलब्ध होगा, वहीं अगर किसी फ्रेंचाइजी ने 5 खिलाड़ी रिटेन किए तो उसके पास कोई RTM मौजूद नहीं होगा. महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए सभी टीमों को 15 करोड़ का पर्स दिया गया है.

किस टीम के पास है कितना पर्स

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, मुंबई इंडियंस ने जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, जी कामलिनी, नैट सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज को रिटेन किया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने मरिजेन कैप्प, जेमिमा रोड्रिग्ज, शैफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड और निकी प्रसाद को रिटेन किया है. ऐसे में अब इन दोनों टीमों के पास सिर्फ 5.75 करोड़ रुपये का पर्स ही शेष बचा है.

इसके साथ महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए RCB की टीम ने स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी और श्रेयंका पाटिल को रिटेन किया है, RCB की टीम के पास 6.25 करोड़ रुपये का पर्स और 1 RTM है. यूपी वॉरियर्स इस महिला प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन में सबसे मजबूती के साथ उतरेगी फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 1 खिलाड़ी श्वेता सेहरावत को रिटेन किया है, ऐसे में यूपी वॉरियर्स के पास 14.5 करोड़ रुपये का पर्स और 4 RTM कार्ड हैं. यूपी वॉरियर्स की टीम महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए एक नए सिरे से अपनी टीम बनाना चाहेगी.

गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए एशली गार्डनर और बेथ मूनी को रिटेन किया है, ऐसे में फ्रेंचाइजी के पास 9 करोड़ रुपये और भारतीय खिलाड़ियों के लिए 3 RTM हैं.

एक नजर में देखें WPL 2026 के लिए सभी टीमों की रिटेन लिस्ट

  • दिल्ली कैपिटल्स: एनाबेल सदरलैंड, मारीजान कैप, जेमिमा रॉड्रिग्स, शफाली वर्मा, निकी प्रसाद.
  • मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, नेट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कामिलिनी, हेली मैथ्यूज.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल.
  • गुजरात जायंट्स: एशली गार्डनर, बेथ मूनी
  • यूपी वॉरियर्स: श्वेता सेहरावत

ALSO READ: “गंभीर-अगरकर ने जानबूझकर उसका करियर बर्बाद किया है….मोहम्मद शमी को नही मिला मौका तो BCCI पर भड़के फैंस

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...