World Test Championship 2027: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर श्रृंखला बराबर करने में सफल रही है मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और आखिरकार मैच जीतने में भी कामयाबी हासिल की इसी के साथ ही टीम इंडिया ने World Test Championship 2027 की अंक तालिका में भी एक बड़ी छलांग लगाई है जिसके बाद इंग्लैंड को भारी भरकम नुकसान हुआ है हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी पहले नंबर पर ही मौजूद हैं।लेकिन इस बीच आज हम आपको बताएंगे कि आखिरकार World Test Championship 2027 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अभी कितने मुकाबले में और जीत हासिल करनी होगी।
World Test Championship 2027 फाइनल के लिए हर हाल में जीतने होंगे इतने मुकाबलें
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खोली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को ड्रॉ पर समाप्त किया है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (World Test Championship 2027) की फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो कम से कम 11 मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी । हालांकि अभी आगे भी भारतीय टीम को कई मुकाबले और खेलने हैं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया 11 में से कम से कम नौ मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन के ऊपर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
इन टीमों के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
इंग्लैंड के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी इसके बाद भारत को 2026 में श्रीलंका का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच जो T20 सीरीज खेली जाएगी हालांकि अक्टूबर और नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड के साथ भी भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज टीम में है । हालांकि भारत को आखिरी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फरवरी-मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली है यानी की टीम इंडिया को अभी 13 टेस्ट मुकाबले और खेलने हैं।
एक बार भी World Test Championship की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है भारत
बता दे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम शुरू से ही भागीदारी कर रही है। दो बार टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर भी तय किया है। लेकिन एक बार भी इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था।