Posted inक्रिकेट, न्यूज

टीम इंडिया को दूसरे वनडे में हराने के बाद विल यंग ने भारत के लिए कही ऐसी बात जीत लिया करोड़ो भारतीयों का दिल

Will Young press confrenss
टीम इंडिया को दूसरे वनडे में हराने के बाद विल यंग ने भारत के लिए कही ऐसी बात जीत लिया करोड़ो भारतीयों का दिल
News on WhatsAppJoin Now

Will Young: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज 3 मैच की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के घर राजकोट में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) पहले बल्लेबाजी करने उतरी, इस दौरान टीम इंडिया ने केएल राहुल (KL Rahul) के नाबाद शतक और शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्द्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने 284 रन बनाने में सफल रही.

इसके जवाब में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने बेहद शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. न्यूजीलैंड ने विल यंग (Will Young) और डेरिल मिचेल की 150 रनों से अधिक साझेदारी की बदौलत मैच को 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के बाद विल यंग (Will Young) ने क्या कुछ कहा जिसने भारतीयों का दिल जीत लिया आइए जानते हैं.

Will Young ने कुलदीप यादव के तारीफों के बांधे पूल

इयान स्मिथ से बात करते हुए विल यंग (Will Young) ने भारत पर मिली जीत पर कहा कि

“यह बेहद संतोषजनक था, स्मिटी (इयान स्मिथ) – लेकिन उससे भी ज्यादा संतोषजनक जीत हासिल करना था और डैरिल के साथ साझेदारी करना बहुत मजेदार रहा. हम दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया, अंत में हमने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि मैच खत्म करने के लिए एक मजबूत आधार तैयार हो गया.”

वहीं जब इयान स्मिथ ने कहा कि आपने कुलदीप यादव का इतनी अच्छी तरह से सामना किया, ये आपके लिए कितना संतोषजनक था? इस पर विल यंग ने कहा कि

“भारत के पास दो बेहतरीन स्पिनर हैं, जडेजा भी, इसलिए पहली चुनौती उनके खिलाफ थी. डैरिल और मैं लय में आ गए और जब कुलदीप गेंदबाजी करने आए तब रन रेट लगभग 7 था, इसलिए हमने सोचा कि यहां रन बनाने और उन पर दबाव बनाने का मौका है. हमने साझेदारी के दौरान कुछ अलग-अलग शॉट खेले, और यह सफल रहा और यह बहुत अच्छा लगा.

जब विल यंग (Will Young) से पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि यह रिकॉर्ड तोड़ लक्ष्य का पीछा है? इस पर न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि

“ नहीं, बिल्कुल नहीं. हमें नहीं पता था कि यह रिकॉर्ड तोड़ लक्ष्य का पीछा है या कुछ और पहले मैच में 300 रन बनाने के बाद, हमें लगा कि 285 रन का स्कोर अच्छा है. इससे हमें अलग-अलग समय पर दबाव झेलने और अलग-अलग समय पर भारत पर दबाव बनाने का मौका मिला – और अंत में हमने लक्ष्य का पीछा बहुत अच्छे से किया.”

Will Young ने कहा भारत उनके लिए घर जैसा है

डेरिल मिचेल के साथ साझेदारी के दौरान हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए विल यंग ने कहा कि

“साझेदारी के अलग-अलग चरण होते हैं – कभी रन बनाना मुश्किल होता है, कभी थोड़ा आसान – लेकिन मुझे लगता है कि आपको अपने साथी के साथ ईमानदार रहना चाहिए. अगर आप स्पष्ट रूप से बताते हैं कि आप क्या करना चाहते हैं, एक-दूसरे से विचार साझा करते हैं, तो आप आमतौर पर किसी न किसी नतीजे पर पहुँच जाते हैं, और यही डैरिल और मैंने किया.”

भारत के साथ अपनेप्यार का इजहार करते हुए विल यंग ने कहा कि

“मैं (कड़ी मेहनत कर रहा हूँ), दुर्भाग्य से यही क्रिकेट है, आप हमेशा अपनी इच्छानुसार लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. मैं आपसे सच कहूँ तो, ब्लैक कैप्स ने यहाँ कभी भी एक दिवसीय श्रृंखला नहीं जीती है, हम पहले मैच में जीत के बेहद करीब पहुँच गए थे, हमें जीत की एक झलक मिली थी, इसलिए न्यूजीलैंड के लिए मैच जीतने का पूरा जोश था, और अगर अंत में मेरे नाम रन हों तो बहुत अच्छा होगा, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, डैरिल के साथ साझेदारी का मैंने भरपूर आनंद लिया और भारत में खेलना अच्छा लगा. जाहिर है, खचाखच भरे स्टेडियम, यह एक तरह से क्रिकेट का घर है, इसका हिस्सा बनना बेहद रोमांचक था.”

ALSO READ:भारत को हराकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ले गए डेरिल मिचेल, कहा “भारत के पास कुलदीप….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...