Sanju Samson: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, टीम इंडिया ने तीनो टी20 मैचों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने लगातार तीनो टी20 मैचों में जीत हासिल करने के बाद सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है, अब भारत के लिए बाकी बचे 2 मैच बस औपचारिकता मात्र हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब चौथा टी20 मैच विशाखापत्तनम में खेला जाना है. भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच इस टी20 मैच से पहले भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने बात की है और क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
Sanju Samson की होगी टीम इंडिया से छुट्टी?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. संजू सैमसन की फॉर्म लगातार गिरती जा रही है. संजू सैमसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 10 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरे टी20 मैच में उनके बल्ले से 6 रन ही निकले.
इसके बाद तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) पहली ही गेंद पर आउट हुए. ऐसे में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले क्या संजू सैमसन को बाहर करके ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिलेगा? इस पर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि
“संजू अपनी फॉर्म में वापसी करने से सिर्फ एक पारी दूर हैं. हम सभी उस लाइन को जानते हैं कि फॉर्म टेम्परेरी होती है. वर्ल्ड कप को देखते हुए हमारे लिए यह जरूरी है कि संजू सही समय पर अपनी फॉर्म में लौट आएं. वह काफी अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही वह बॉल को भी काफी अच्छे से हिट कर रहे हैं. ऐसे में मेरे हिसाब से यह सिर्फ समय की बात है और वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे.”
संजू सैमसन के पास अब सिर्फ 2 मौका
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में अब बाकि बचे 2 मैचों में संजू सैमसन अगर रन नही बनाते हैं, तो उनकी मुसीबत बढ़ सकती है. संजू सैमसन को अगले 2 मैचों में ओपनिंग का मौका मिलना तय है. हालांकि अब ये 2 मौके उनके लिए अंतिम मौके साबित हो सकते हैं, क्योंकि ईशान किशन लगाता रन बना रहे हैं.
