Sanju Samson Team India
संजू सैमसन ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, BCCI टी20 और चैम्पियंस ट्रॉफी से दिखा सकती है बाहर का रास्ता

Sanju Samson: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने अपनी टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दी है, जो इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज भी किया है, जो इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. इन्ही खिलाड़ियों में एक नाम भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी शामिल है.

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने अपने अंतिम 5 मैचों में से 3 में शतकीय पारी खेली है, तो वहीं 2 मैचों में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे हैं. अब संजू सैमसन को बीसीसीआई ने टीम इंडिया में जगह क्यों नही दी इसकी वजह पहले ही सामने आ चुकी थी.

Sanju Samson से इस वजह से नाराज है बीसीसीआई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई संजू (Sanju Samson) सैमसन से काफी निराश थी. संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले केरल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा आयोजित कैंप में हिस्सा लेने से मना कर दिया था. हालांकि उन्होंने केरल क्रिकेट एशोसिएशन को इसके बारे में जानकरी दी थी और कैंप में हिस्सा न लेने में असमर्थता जताई थी.

इसी वजह से केरल क्रिकेट एशोसिएशन ने उनसे टीम की कप्तानी छिनी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्हें मौका नही दिया. संजू सैमसन (Sanju Samson) की इसी हरकत की वजह से बीसीसीआई भी उनसे नाराज थी. गौतम गंभीर के टीम इंडिया का कोच बनने के बाद से ही सीनियर्स और जूनियर खिलाड़ियों के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने पर जोर दिया जा रहा है.

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के साथ हो चुका है ऐसा

इसके पहले ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी इसी वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए थे, वहीं इन दोनों से बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया था. अब संजू सैमसन भी अपने इसी गलती की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं, फिलहाल उन्हें टी20 में मौका दिया गया है, लेकिन जैसे ही इस फ़ॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की वापसी होगी टी20 से भी उन्हें उनकी छुट्टी होनी तय है.

बीसीसीआई के सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि

“सिलेक्टर्स और बोर्ड डोमेस्टिक क्रिकेट के महत्व को लेकर काफी क्लियर हैं। पिछले साल घरेलू क्रिकेट में ना खेलने की वजह से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा था. यहां तक कि सैमसन के केस में भी सिलेक्टर्स और बोर्ड को कोई उचित कारण नहीं बताया गया कि क्यों उन्होंने टूर्नामेंट को मिस किया. सिलेक्टर्स को उचित कारण चाहिए होगा नहीं तो सैमसन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.

ALSO READ: Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, ये 4 खिलाड़ी पानी पिलाते आयेंगे नजर