Sanju Samson: भारतीय टीम (Team India) इस समय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां भारतीय टीम (Team India) 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस टी20 के अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसके बाद टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त हासिल कर रखी है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था, वहीं दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता था, वहीं तीसरे और चौथे मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की है.
हैरानी की बात ये है कि जिन 2 टी20 मैचों में भारतीय टीम को जीत मुली है, इन मैचों में संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया का हिस्सा नही थे, भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले 2 मैचों से उन्हें बाहर बिठा रखा है.
Sanju Samson को इस वजह से नही मिल रहा है प्लेइंग 11 में मौका
संजू सैमसन (Sanju Samson) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच में मौका मिला था, लेकिन पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण उन्हें बल्लेबाजी का मौका नही मिला था, वहीं दूसरे मैच में वो सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने थे. संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर करने के 2 कारण हैं.
पहला शुभमन गिल (Shubman Gill) को बतौर टी20 कप्तान तैयार किया जा रहा है और इसी वजह से उन्हें बतौर उपकप्तान टीम इंडिया में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ही लगातार मौका दिया जा रहा है. ऐसे में संजू सैमसन की बतौर ओपनर प्लेइंग 11 में जगह नही बन पा रही है. वहीं दूसरा स्थान उनका मिडिल ऑर्डर में बनता है, जहां वो बतौर फिनिशर अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे हैं.
संजू सैमसन (Sanju Samson) नंबर 5 और 6 पर अच्छा खेल नही दिखा रहे हैं और इसी वजह से पिछले 2 टी20 से उनकी जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर जितेश शर्मा को मौका दिया जा रहा है, जिन्होंने दोनों टी20 मैचों में बेहतर प्रदर्शन दिखाया है.
मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन को लेकर कही ये बात
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने संजू सैमसन के बारे में अपने Youtube चैनल पर बात करते हुए कहा कि
“अगर संजू सैमसन खेल रहे होते, तो कोई असमंजस की स्थिति नहीं होती, लेकिन शुभमन गिल के उपकप्तान के रूप में सभी मैचों में खेलने से संजू सैमसन दरकिनार होते दिख रहे हैं. जितेश शर्मा को संजू से बेहतर फिनिशर के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन गिल को भविष्य के कप्तान और खिलाड़ी के रूप में तैयार किया जा रहा है, इसलिए संजू ने अपनी जगह खो दी है. संजू का रिकॉर्ड शानदार है, उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 का है, लेकिन अब वे बल्लेबाजी के नंबर पोज़िशन के हिसाब से खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं.”
