Rohit Sharma ate sand ICC T20 World Cup 2024

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कल बेहद खुश नजर आए. टीम इंडिया ने 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी (ICC T20 World Cup Trophy) अपने नाम किया. भारतीय टीम के लिए ये ट्रॉफी जीतना बेहद खास पल था. टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल गया है. हालांकि 15वें ओवर में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के ओवर में वापसी की और अंत में हार्दिक पंड्या के ही ओवर में भारत को जीत मिली.

भारतीय टीम (Team India) ने जैसे ही अंतिम गेंद पर साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया, टीम इंडिया ने 17 सालों बाद टी20 विश्व कप की ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया. भारतीय टीम  (Team India)ने जैसे ही ट्रॉफी जीता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर ही लेट गये, जिसके बाद टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी उन्हें संभालने में लग गये.

Rohit Sharma ने क्यों खाई बारबाडोस की मिट्टी

इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आँखों में आंसू थे और वो रो रहे थे, लेकिन ये आंसू खुशी के थे. इसके बाद रोहित शर्मा अपने परिवार से मिलने ग्राउंड के बाहर पहुंचे, जहां उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा वहां मौजूद थी. भारतीय कप्तान ने अपने परिवार के साथ ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाया.

इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर वापस लौटे और पहले मैदान की घास उखाड़ी और उसे खाने लगे, इसके बाद उन्होंने तिरंगे को बारबाडोस की पिच पर गाड़ दिया. इसके बाद जय शाह और हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर मैदान पर तिरंगा फहराया. हालांकि अब सवाल ये उठता है कि रोहित शर्मा ने घास क्यों खाई, इसके पीछे की वजह खुद भारतीय कप्तान ने ही बता दिया है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्सर हर इंटरव्यू में ये कहते सुनाई देते हैं कि “टी20 विश्व कप जीतना मेरा सपना है.” जब रोहित शर्मा ने अपना सपना पूरा किया तो उन्होंने नोवाक जोकोविच की तरह पिच की घास खाई और खास अंदाज में जश्न मनाया.

नोवाक जोकोविच ने विबंलडन जीतने के बाद इसी तरह मनाया था जश्न

टेनिस के महान खिलाड़ियों में शुमार नोवाक जोकोविच ने पहली बार 13 साल पहले SW19 में राफेल नडाल के खिलाफ विबंलडन की ट्रॉफी जीती थी. इस दौरान उन्होंने टेनिस कोर्ट की घास खाते हुए उसी अंदाज में जश्न मनाया था, जिस अंदाज में इस बार रोहित शर्मा ने मनाई है.

नोवाक जोकोविच ने 13 साल पहले पहली बार इस तरह से जश्न मनाया था, लेकिन तब से वो अब तक 8 बार इसी अंदाज में जश्न मना चुके हैं. 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान नोवाक जोकोविच ने कहा था कि

“यह निश्चित रूप से एक छोटी सी परंपरा है. जब मैं बच्चा था तो विंबलडन जीतने का सपना देखता था, और जब इसे हासिल करते हैं, तो आप जश्न मनाने के लिए कुछ अलग सा करना चाहते हैं और यह उन चीजों में से एक था.”

ALSO READ: BCCI ने टीम इंडिया के लिए खोला खजाना, टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद 125 करोड़ की ईनामी राशि की किया घोषणा